2 अगस्त को बड़ी संख्या में परिजन नारेबाजी करते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) में पहुंच गए। परिजन स्कूल परिसर में पहुंचे तो प्रबंधन ने गेट बंद करा दिया। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। यह देख स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को बुला लिया। इसके बाद मौके पर ASP सुखनंदन राठौर के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है इस दौरान परिजन ने आरोप लगाया है कि रिसाली स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) में बच्ची से यौन छेड़छाड़ की गई। घटना 5 जुलाई की है।
आंदोलन कर रहे पैरेंटस का दावा है कि बच्ची के परिजन बच्ची को डॉक्टर के पास ले गए और जांच कराई, तो मेडिकल में पुष्टि हुई है। परिजनों के पास मेडिकल रिपोर्ट भी है। परिजनों ने शिकायत की, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबा दिया। आरोप है कि कार्रवाई करने की जगह प्रबंधन ने बच्ची को स्कूल आने से रोक दिया है। वहीं, स्कूल प्रबंधन और पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला ने ऐसी घटना से इनकार किया है
Leave a Reply