DCG NEWS

जनता की बात

शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस बलौदाबाजार में भव्य आयोजन की तैयारी

DCG NEWS :- बलौदाबाजार में शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस पर 8 से 10 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने कलेक्टर श्री दीपक सोनी गुरुवार को वीरभूमि सोनाखान पहुँचे। उन्होने कार्यक्रम क़ी तैयारी अंतर्गत हेलीपेड़,मुख्य मंच, पंडाल, एवं शहीद स्मारक स्थल की सभी तैयारियां समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

WhatsApp-Image-2024-12-05-at-5.32.23-PM-1024x683 शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस बलौदाबाजार में भव्य आयोजन की तैयारी

DCG NEWS :- कलेक्टर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्थल एवं कलाकारो का चयन, विभागीय स्टॉल लगाने अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने बाहर से आने वाले सामाजिकजनों के ठरने एवं भोजन क़ी व्यवस्था के निर्देश दिए। कहा कि स्टॉल में विभागीय योजनाओं के प्रचार -प्रसार के साथ ही लोगों के समस्याओं से सम्बंधित आवेदन लेकर निराकरण भी करें। उन्होंने सफल कार्यक्रम आयोजन हेतु सामाजिकजनों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को बेहतर समन्वय बनाकर प्रशासन का सहयोग करने कहा।

DCG NEWS :- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले के गौरव के रूप में शहादत दिवस पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सोनाखान में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

WhatsApp-Image-2024-12-05-at-5.32.18-PM-1024x683 शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस बलौदाबाजार में भव्य आयोजन की तैयारी

DCG NEWS :- इस दौरान डीएफओ श्री मयंक अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, एसडीएम आर. आर. दुबे, शहीद वीर नारायण सिंह के वंशज राजेंद्र दीवान सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे

20240925_230022-1 शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस बलौदाबाजार में भव्य आयोजन की तैयारी
WhatsApp-Image-2024-10-22-at-9.43.39-AM-edited शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस बलौदाबाजार में भव्य आयोजन की तैयारी

Vinod sharma

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *