DCG NEWS

जनता की बात

खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस छत्तीसगढ़ के एथलीटों का राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन

DCG NEWS :- खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 से भारतीय खेल प्राधिकरण की खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस योजना के अंतर्गत हॉकी, तीरंदाजी एवं एथलेटिक्स की आवासीय अकादमी प्रारंभ की गई है। खिलाड़ियों को आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण हेतु हेड कोच एवं सीनियर कोच नियुक्त किये गये हैं।

WhatsApp-Image-2024-12-09-at-6.16.24-PM-768x1024 खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस छत्तीसगढ़ के एथलीटों का राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन

DCG NEWS :-स्व.बी.आर. यादव राज्य प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई, बिलासपुर से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 13 एथलेटिक्स खिलाड़ियों के दल ने कलिंगा स्टेडियम, भुवनेश्वर, उड़ीसा में आयोजित 39वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चौम्पियनशिप 2024 में भाग लिया है, जिसमें तार्णिका तेता ने लांग जम्प में कांस्य पदक एव अमित कुमार राजपूत ने 10000 मी रेस वॉल्क में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स में प्रशिक्षणरत एथलेटिक्स खिलाड़ी तार्णिका तेता एवं अमित कुमार राजपूत के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन 39वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चौम्पियनशिप 2024 में हुआ है।

DCG NEWS :-खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री हिमशिखर गुप्ता, संचालक श्रीमती तनुजा सलाम, कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण, सहायक संचालक श्री ए. एक्का एवं एथलेटिक्स छत्तीसगढ़ के महासचिव श्री अमर नाथ सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं। हेड कोच श्री जसविंदर सिंह भाटिया के प्रशिक्षण एवं कुशल मार्गदर्शन में खिलाडियों के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *