DCG NEWS :- बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन बलौदाबाजार भाटापारा एवं स्पोर्ट्स एसोशिएशन बलौदाबाजार के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 14 एवं 15 जनवरी को जिला स्तरीय कब्बड्डी, बैडमिंटन एवं वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसकी प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस सिलसिले में श्री सोनी ने संबंधित अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए है।जिला कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार सभी विकासखण्डों में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 01 से 07 जनवरी, 2025 के मध्य कराया जाएगा। साथ ही चयनित टीम उक्त प्रतियोगिता में प्रवेश लेंगे। प्रवेश की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 होगी। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता निम्नलिखित स्तरो पर आयोजित की जावेगी जिसमें वालीबॉल में कैटगरी अंडर 19 BS, U19 GS, ओपन BS & ओपन GS टीम सूची 12 जनवरी 2025 मैच डेट 15 जनवरी (U19 BS, U19 GS),मैच डेट 16 जनवरी (U19 BS, U19 GS) सम्पर्क सूत्र बीपी बाघमार 7067778585 आलोक मिश्रा 9009369007, वीरेंद पटेल 9926153855 से कर सकते है।

DCG NEWS :- इसी तरह जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता अंडर बॉयस 13,अंडर बॉयस 15, अंडर 17 GS खिलाड़ियों की सूची प्रकाशन 12 जनवरी मैच डेट 15 जनवरी (U13 BS, U15 BS) एवं 16 जनवरी (U17 संपर्क सूत्र अमित कुमार अग्रवाल 9826625258, बलराम साहू 9754120053 सागर सक्सेना 9111121965 में कर सकते हैं। जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता कैटगरी अंडर 19 BS, U19 GS, खुला BS & खुला GS प्रतिभागी सूची जारी 12 जनवरी 2025, मैच डेट 15 जनवरी (U19 BS, U19 GS), मैच 16 जनवरी US, U19 GS) संपर्क सूत्र शिव कुमार बांधे 99261- 70385,संतोष ध्रुव से सम्पर्क कर सकते है। पुरस्कार वितरण 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मुख्य मंच समारोह में वितरण किया जाएगा। खेलों के पंजीयन सम्बन्धित क्यूं आर कोड जल्द ही अलग से जारी किया जाएगा।


Vinod sharma
Editor
Leave a Reply