DCG NEWS

जनता की बात

बलौदाबाजार में कलेक्टर ने संकुल समन्वयकों की बैठक में शैक्षिक गुणवत्ता सुधार पर दिया जोर

Top News दुर्ग भिलाई बलौदाबाजार बिलासपुर रायपुर

सार

DCG NEWS बलौदाबाजार :- कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला पंचायत सभाकक्ष में संकुल शैक्षिक समन्वयकों की बैठक ली और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर जोर दिया। उन्होंने शिक्षकों से नैतिकता और ईमानदारी का उदाहरण बनने और शैक्षिक कार्यों में पूरी क्षमता लगाने की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि लापरवाही या अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जबकि उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने हर महीने प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित करने और संकुल समन्वयकों से शैक्षिक गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण देने को कहा। बोर्ड परीक्षा में जिले की रैंकिंग सुधारने के लिए योजना बनाने पर भी जोर दिया। बैठक में जिले के 5 विकासखंडों में संचालित 192 संकुल, 1558 स्कूल और 1771 शिक्षकों की जानकारी दी गई। नव प्रेरणा कार्यक्रम के तहत, छात्रों को नीट और जेईई की तैयारी के लिए रिफ्रेशर कोर्स भी आयोजित किए जा रहे हैं। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। पुरी खबर नीचे है

अब आप पूरी खबर को सुन भी सकते है

पुरी खबर

WhatsApp-Image-2024-10-20-at-10.54.39-AM-1024x682 बलौदाबाजार में कलेक्टर ने संकुल समन्वयकों की बैठक में शैक्षिक गुणवत्ता सुधार पर दिया जोर

DCG NEWS बलौदाबाजार :- बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में संकुल शैक्षिक समन्वयकों के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षा की महत्ता को रेखांकित करते हुए स्कूलों में बेहतर शैक्षिक माहौल के साथ भावी पीढ़ी के निर्माण पर बल दिया और संकुल समन्यवकों को शिक्षक एवं विभाग के मध्य सेतु बनने की बात कही।

WhatsApp-Image-2024-10-20-at-10.54.51-AM-1024x574 बलौदाबाजार में कलेक्टर ने संकुल समन्वयकों की बैठक में शैक्षिक गुणवत्ता सुधार पर दिया जोर

DCG NEWS बलौदाबाजार :- कलेक्टर ने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य संवारने के साथ समाज में आदर्श स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षक स्वयं नैतिकता और ईमानदारी क़ा मिसाल बने। शिक्षक स्कूलों के लिए तय शैक्षिक कार्य अवधि में पूरी क्षमता लगाकर बेहतर परिणाम लाएं। उन्होंने कहा कि कुछ शिक्षकों के अमर्यादित कृत्य से पूरे विभाग की छवि धूमिल होती है। उन्होंने दो टूक कहा कि कर्तव्य में लापरवाही या पद की गरिमा को दाग़दार करने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी वहीं बेहतर शैक्षणिक कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब हर महीने संकुल समन्वयकों की बैठक ली जाएगी जिसमें महीने भर की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। संकुल समन्वयक अपने संकुल अंतर्गत शैक्षिक गतिविधियों मे किये गए कार्यों का प्रेजेटेशन देंगे। आगामी बोर्ड परीक्षा में जिले की रैकिंग बेहतर करने की रणनीति बनाएं।

WhatsApp-Image-2024-10-20-at-10.55.05-AM-1024x575 बलौदाबाजार में कलेक्टर ने संकुल समन्वयकों की बैठक में शैक्षिक गुणवत्ता सुधार पर दिया जोर

DCG NEWS बलौदाबाजार :- बताया गया कि जिले के 5 विकासखंडो में कुल 192 संकुल है तथा प्राथमिक से लेकर उच्चत्तर माध्यमिक तक कुल 1558 शासकीय स्कूल हैं वहीं 14 प्राचार्य, 1302 व्याख्याता एवं 174 सहायक शिक्षक विज्ञान, 120 प्रधानपाठक एवं 1771 शिक्षक कार्यरत हैं। विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत 52 बलवाड़ी का संचालन किया जा रहा है। इसीतरह विकासखंड भाटापारा अंतर्गत 32, कसडोल अंतर्गत 95,पलारी अंतर्गत 39 एवं विकासखंड सिमगा अंतर्गत 22 बालवाड़ी का संचालन किया जा रहा है। नव प्रेरणा कार्यक्रम अंतर्गत मासिक परीक्षा के आधार पर 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर उपचारात्मक शिक्षा देकर मेरिट के लिए तैयार करना तथा परीक्षा उपरांत नीट एवं जेईई हेतु रिफ्रेशर कोर्स आयोजित किया जाता है बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय सहित, जिला मिशन समन्वयक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड स्रोत समन्वयक, सहायक परियोजना समन्वयक उपस्थित थे।

20240925_230022-1 बलौदाबाजार में कलेक्टर ने संकुल समन्वयकों की बैठक में शैक्षिक गुणवत्ता सुधार पर दिया जोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *