DCG NEWS

जनता की बात

मस्तुरी में विशाल किसान सम्मेलन: कृषक उन्नति योजना और अन्य योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचा

DCG NEWS :- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सहाय के नेतृत्व में राज्य सरकार के 1 साल पूर्ण होने और सुशासन सप्ताह के अंतर्गत विकासखंड मुख्यालय मस्तुरी में विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का किसानों के नाम पाती को पढ़कर सुनाया गया। कृषक उन्नति योजना से लाभान्वित किसानों का सम्मान किया गया। पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति बांधी समारोह के मुख्य अतिथि थे। सम्मेलन में कृषक संगोष्ठी और प्रशिक्षण सत्र का भी आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी ने अपने उद्बोधन में राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजना महतारी वंदना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना,कृषक उन्नति योजना तेंदूपत्ता संग्राहण, श्री रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, महतारी सदन योजना आदि योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

WhatsApp-Image-2024-12-21-at-7.58.36-PM-1-1024x458 मस्तुरी में विशाल किसान सम्मेलन: कृषक उन्नति योजना और अन्य योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचा
WhatsApp-Image-2024-12-21-at-7.58.36-PM-1024x458 मस्तुरी में विशाल किसान सम्मेलन: कृषक उन्नति योजना और अन्य योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचा

DCG NEWS :- उन्होंने कृषि विभाग की ओर से पांच किसानों को लपेटा पाइप एवं चार किसानों को नेपसेक स्प्रेयर प्रदान किया। तेरह महिला स्व सहायता समूहों 6- 6 लाख रुपए स्वीकृति होने पर कुल 78 लाख रुपए रूपए भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक मस्तूरी सुमंत कुमार चौधरी द्वारा स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश सिंह ठाकुर, जनपद पंचायत सभापति दामोदर कांत, एसडीएम प्रवेश पैकरा । जिसमें मुख्य रूप से एसडीएम प्रवेश पैकरा, तहसीलदार डॉ श्रीमती जयंति देवांगन, नायब तहसीलदार उमाशंकर लहरे, सीईओ जे आर भगत, कार्यक्रम अधिकारी रुचि विश्वकर्मा, एसडीओ अमित बंजारे, कृषि विस्तार अधिकारी ए. के आहिरे, आदि विभाग कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *