Top News दुर्ग भिलाई बलौदाबाजार बिलासपुर रायपुर
अब आप पूरी खबर को सुन भी सकते है
DCG NEWS :- राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत जिले में आज विश्व शौचालय दिवस 19 नवम्बर से प्रारंभ होकर 10 दिसम्बर मानव अधिकार दिवस तक ‘‘हमारा शौचालय-हमारा सम्मान’’अभियान चलेगा। इस अभियान के दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। कलेक्टर दीपक सोनी ने पांचों जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अभियान के सफल आयोजन हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। अभियान के दौरान आयोजित गतिविधियों के तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र का वितरण,ग्राम पंचायत स्तर पर बेस्ट व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय प्रतियोगिता का आयोजन एवं ब्लॉक-जिला स्तर पर बेस्ट सामुदायिक शौचालय प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
DCG NEWS :- इसके लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी की गई है। कार्यक्रम के बारे में जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ने बताया की 19 नवंबर को समस्त ग्राम पंचायत में विश्व शौचालय दिवस का अभियान का प्रारंभ होगा, 20 को स्कूल में हाथ घुलाई दिवस का आयोजन। सामुदायिक शौचालय की साफ सफाई एवं पोताई,पेंटिग प्रतियोगिता शिक्षा विभाग द्वारा, 21 नवंबर को आंगनबाड़ी में आंगनबाड़ी सजाओ प्रतियोगिता शौचालय की साफ सफाई महिला एवं बाल विकास विभाग, 22 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सामुदायिक शौचालय की साफ सफाई का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा, 23 नवंबर से 25 नवंबर तक ग्राम पंचायत स्तर पर बेस्ट व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय का आयोजन,26 से 28 नवंबर तक ब्लाक,जिला स्तर पर बेस्ट सामुदायिक शौचालय प्रतियोगिता आयोजन, 2 दिसंबर को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु हितग्राहीयों को स्वीकृति पत्र का वित्तरण,5 दिसंबर विभिन्न जल प्रदाय योजना के जल का परिक्षण जिसमे विशेषकर ई कोलाई बैक्टीरिया की उपस्थिति का निरीक्षण, पीएचई विभाग द्वारा,6 दिसंबर स्वच्छत्ताग्राही, सफाई मित्रो को जनकल्याणीकारी योजनाओं से जोडने हेतु डिगनीटी कैम्प का आयोजन,7 दिसंबर ओ.डी.एफ.के स्थायित्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्राम पंचायत,ब्लाक स्तरीय प्रतिनिधियों,कर्मचारियों को सम्मानित करना,9 दिसंबर जिला,ब्लाक ग्राम पंचायत स्तर पर शौचालय के उपयोग हेतु अभियान का आयोजन करना एवं 10 दिसंबर को बेस्ट व्यक्तिगत शौचालय,सामुदायिक शौचालय, स्वच्छताग्राही को अवार्ड वितरण तथा अभियान के प्रभाव पर रिपोर्ट तैयार कर जाएगी।
Vinod sharma
Editor
Leave a Reply