DCG NEWS

जनता की बात

वन विभाग ने बलौदाबाजार में वन चौपाल कार्यक्रम से सुशासन की उपलब्धियां साझा की

DCG NEWS :- छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनहितकारी योजनाओं एवं गतिविधियों का प्रचार-प्रसार वन विभाग द्वारा बलौदाबाजार वनमंडल अंतर्गत कार्यरत् सोनाखान, देवपुर, बल्दाकछार, बलौदाबाजार एवं बारनवापारा के 100 वन प्रबंधन समितियों में वन चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर ‘‘सुशासन की एक वर्ष की उपलब्धि’’ की जानकारी दी गई।

WhatsApp-Image-2024-12-16-at-7.03.11-PM-1 वन विभाग ने बलौदाबाजार में वन चौपाल कार्यक्रम से सुशासन की उपलब्धियां साझा की
WhatsApp-Image-2024-12-16-at-7.03.11-PM-2 वन विभाग ने बलौदाबाजार में वन चौपाल कार्यक्रम से सुशासन की उपलब्धियां साझा की

DCG NEWS :- वन चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर वन विभाग द्वारा आमजनों को वन प्रबंधन समिति के खाते में उपलब्ध राशि के माध्यम से व्यक्ति विकास, सशक्तिकरण एवं रोजगारमूलक कार्य हेतु राशि दिए जाने की जानकारी प्रदान की गई। लघु वनोपज के समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी, वन्यप्राणी द्वारा किए जाने वाले फसलहानि, जनहानि, जनघायल, मकानहानि आदि पर दिन जाने वाले क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि की जानकारी भी दी गई साथ ही तेन्दूपत्ता प्रति मानक बोरा 5500 रूपए, महतारी वंदन योजना, वन मितान जागृति योजना की जानकारी दी गई। वन क्षेत्र के हितग्राहियों को पात्रतानुसार वन अधिकार पत्रों का वितरण किया जा रहा है।

20240925_230022-1 वन विभाग ने बलौदाबाजार में वन चौपाल कार्यक्रम से सुशासन की उपलब्धियां साझा की
WhatsApp-Image-2024-10-22-at-9.43.39-AM-edited वन विभाग ने बलौदाबाजार में वन चौपाल कार्यक्रम से सुशासन की उपलब्धियां साझा की

Vinod sharma

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *