DCG NEWS

जनता की बात

छत्तीसगढ़ पीएससी टॉपर रविशंकर वर्मा ने की बलौदाबाजार कलेक्टर से भेंट, पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया की सराहना

DCG NEWS :- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2023 के परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल करने ग्राम कोसमंदी निवासी टॉपर रविशंकर वर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय में बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी से सौजन्य भेंट की। कलेक्टर श्री सोनी ने भी उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया। इस मौके पर उनकी पत्नी डॉ अंकिता वर्मा, उनकी दीदी लखेश्वरी वर्मा एवं एक साल की उनकी बेटी गरिमा वर्मा भी उपस्थित रही।

WhatsApp-Image-2024-12-08-at-6.13.04-PM-1024x689 छत्तीसगढ़ पीएससी टॉपर रविशंकर वर्मा ने की बलौदाबाजार कलेक्टर से भेंट, पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया की सराहना

DCG NEWS :- श्री सोनी ने जिला प्रशासन द्वारा नवाचार कार्यक्रम हम होंगे कामयाब अंतर्गत जिले के युवाओं एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन देने के लिए श्री वर्मा को आमंत्रित किया। श्री वर्मा ने भी आमंत्रण को स्वीकार करते हुए आगामी दिनों बलौदाबाजार आने में हामी भरी है। उन्होंने बताया की वे वर्तमान में कोरिया जिले रोजगार अधिकारी के रूप में पदस्थ हु,प्रशासनिक अकादमी निमोरा में अभी 13 दिसंबर तक ट्रेनिंग चल रही है। इस दौरान उन्होंने अपने परिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में भी बताया।

WhatsApp-Image-2024-12-08-at-6.13.03-PM-1024x546 छत्तीसगढ़ पीएससी टॉपर रविशंकर वर्मा ने की बलौदाबाजार कलेक्टर से भेंट, पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया की सराहना

परिणाम से है संतुष्ट,पारदर्शिता से हुआ है परीक्षा- रविशंकर वर्मा

DCG NEWS :- कलेक्टर से चर्चा के दौरान रविशंकर वर्मा ने कहा कि इस साल हम सीजी पीएससी के परिणाम से बेहद ही संतुष्ट है,पारदर्शिता से परीक्षा हुआ है। विगत कुछ वर्षों के परिणामों से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की कही न कही छवि धूमिल होई थी जिसमें अब काफी हद तक सुधार हुई है। निश्चित ही पारदर्शिता से परिणाम जारी होने पर आज सरकार एवं सीजी पीएससी जैसे संस्थानों पुनः विश्वास बहाली हुई है। उन्होंने आगे कहा कि पारदर्शिता से परीक्षा नहीं होने से युवाओं में हताशा और संस्थान के प्रति शंका उठना प्रारंभ हो जाता है जो भविष्य के लिए बेहद घातक होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *