DCG NEWS

जनता की बात

बलरामपुर में हाथी की करंट से मौत पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

DCG NEWS :- बलरामपुर जिले में बीते दिन मुरका जंगल में धान के खेत पर मृत अवस्था में नर हाथी की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था वही मामले पर अब वन विभाग ने खुलासा करते हुए बताया कि जंगली नर हाथी की मौत विद्युत प्रवाहित बिछाए गए क्लच वायर में चपेट में आने की वजह से मौत हो गई है वहीं विद्युत प्रवाहित वायर बिछाने वाले एक आरोपी को को वन विभाग में गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है।

WhatsApp-Image-2024-11-12-at-8.59.55-PM-1-1024x755 बलरामपुर में हाथी की करंट से मौत पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज
WhatsApp-Image-2024-11-12-at-8.59.56-PM-1024x590 बलरामपुर में हाथी की करंट से मौत पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

DCG NEWS :- वीओ.०१-दरअसल जिले के वन परिक्षेत्र बलरामपुर क्षेत्र में आने वाले मुरका गांव की जंगल में एक जंगली नर हाथी का लाश धान के खेत में पड़ा हुआ मिला था जिसका सूचना मिलते ही तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई थी कि आखिर जंगली नर हाथी की मौत कैसे हुई वही वह ना प्राणी विशेषज्ञ और पशु चिकित्सा कितनी मौके पर पहुंची और जंगली नर हाथी का पोस्टमार्टम कराया गया तो पता चला कि हाथी की मौत करंट के चपेट में आने से हुई है

WhatsApp-Image-2024-11-12-at-8.59.55-PM-1024x576 बलरामपुर में हाथी की करंट से मौत पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज
WhatsApp-Image-2024-11-12-at-8.59.54-PM-1024x790 बलरामपुर में हाथी की करंट से मौत पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

DCG NEWS :- जिस पर वन विभाग के द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध प्रकरण दर्ज किया गया और खेत में हाई वोल्टेज तार जानबूझकर क्लच वायर के माध्यम से जोड़कर करंट प्रवावित किया जा रहा था जिसकी चपेट में आने से हाथी की मौत हुई हालांकि मौके से क्लच वायर बरामद किया साथ ही करंट प्रवाहित करने वाले आरोपी राम बख्श गोंड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *