DCG NEWS

जनता की बात

अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर 50 लाख के अटल परिसर का भूमिपूजन

DCG NEWS :- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज सुशासन दिवस के अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने 50 लाख की लागत से बनने वाले अटल परिसर का भूमिपूजन किया गया।

WhatsApp-Image-2024-12-25-at-6.20.25-PM-1-1024x585 अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर 50 लाख के अटल परिसर का भूमिपूजन
WhatsApp-Image-2024-12-25-at-6.20.20-PM-2-1024x575 अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर 50 लाख के अटल परिसर का भूमिपूजन

DCG NEWS :- उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर रिवर व्यू रोड को अटल पथ के नाम किए जाने और चौक को अटल चौक के नाम से किए जाने की घोषणा की। भूमिपूजन कार्यक्रम में केन्द्रीय आवासन एवं शहरी राज्य विकास मंत्री श्री तोखन साहू विशिष्ट अतिथि और बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक मंचस्थ रहे।

WhatsApp-Image-2024-12-25-at-6.20.21-PM-2-1024x583 अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर 50 लाख के अटल परिसर का भूमिपूजन

DCG NEWS :- उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि भारत के स्वप्नदृष्टा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को प्रदेश सरकार साकार करने की दिशा में काम कर रही है। उप मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि रिवर व्यू रोड को अटल पथ के नाम से जाना जाएगा और चौक को अटल चौक के रूप में पहचान मिलेगी।

WhatsApp-Image-2024-12-25-at-6.20.19-PM-1-1024x580 अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर 50 लाख के अटल परिसर का भूमिपूजन

DCG NEWS :- उपमुख्यमंत्री श्री साव ने अटल जी को स्मरण करते हुए छत्तीसगढ़ निर्माण में उनकी भूमिका को याद किया और कहा कि उनके कारण ही एक नए प्रदेश के रूप में छत्तीसगढ़ को पहचान मिली। केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने अटल जी की कविता का पाठ करते हुए उन्हें स्मरण किया और कहा कि सुशासन का जो सपना अटल जी ने देखा है उसे पूरा करने की दिशा में केंद्र और प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। श्री साहू ने अपने उद्बोधन में अटल जी के व्यक्तित्व और उनकी दूरदर्शिता को याद किया।

WhatsApp-Image-2024-12-25-at-6.20.20-PM-1024x505 अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर 50 लाख के अटल परिसर का भूमिपूजन

DCG NEWS :- इस अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल ने अटल जी के बिलासपुर प्रवास की स्मृति को साझा किया। उन्होंने कहा कि वे युगपुरूष और लोकप्रिय व्यक्तित्व थे, ऐसे अद्भुत राजनेता को आज पूरा देश स्मरण कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश के लिए देखे गए उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।

WhatsApp-Image-2024-12-25-at-6.20.24-PM-1024x579 अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर 50 लाख के अटल परिसर का भूमिपूजन
WhatsApp-Image-2024-12-25-at-6.20.24-PM-1-1024x584 अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर 50 लाख के अटल परिसर का भूमिपूजन
WhatsApp-Image-2024-12-25-at-6.20.25-PM-1024x579 अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर 50 लाख के अटल परिसर का भूमिपूजन
WhatsApp-Image-2024-12-25-at-6.20.23-PM-1024x579 अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर 50 लाख के अटल परिसर का भूमिपूजन

DCG NEWS :- इस अवसर पर शिक्षा विभाग के चयनित 20 संविदा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। अतिथियों द्वारा तिलक नगर स्थित 72 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन के प्रथम तल का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण चौहान, श्री राम देव कुमावत, निगम कमिश्नर अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, पार्षद विजय ताम्रकार जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *