DCG NEWS

जनता की बात

पलारी के कौवाडीह में पशु प्रदर्शनी एवं मेले का आयोजन: 300 पशुओं का पंजीयन

DCG NEWS :- विकासखंड पलारी क़े ग्राम कौवाडीह में शनिवार क़ो विकासखंड स्तरीय पशु प्रदर्शनी एवं मेला का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न ग्रामों से आये हुए कुल 85 पशु पालको एवं ग्रामीण जनों के द्वारा लगभग 300 पशुओं का पंजीयन कराकर पशु प्रदर्शनी में भाग लिया गया। इस. दौरान गौ पूजन एवं पशु पलकों का सम्मान किया।

DCG NEWS :- पशु प्रदर्शनी मेले में दुधारू गाय, बैल, भैंस, स्वस्थ बछड़ा , उन्नत संकर बछिया , बकरी- बकरा, मुर्गी- मुर्गा एवं सुकर कुल 8 वर्गों में प्रतियोगिता करायी गयी तथा प्रत्येक वर्गों में क्रमशः प्रथम , द्वितीय , तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर पशु पालकों एवं 15 चरवाहों को सम्मानित किया गया ।

WhatsApp-Image-2024-12-15-at-6.42.55-PM-1024x768 पलारी के कौवाडीह में पशु प्रदर्शनी एवं मेले का आयोजन: 300 पशुओं का पंजीयन

DCG NEWS :- इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री खिलेन्द्र वर्मा, कृषि स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री प्रवीण धुरंधर, पूर्व मण्डी सदस्य श्री सनथ वर्मा,डॉ रश्मि लता राकेश , डॉ रूपेश बघेल , विकास खण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ निर्मल चेलक , डॉ श्वेता बंजारा , डॉ चंदन कुर्रे सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *