सार
DCG NEWS :- आम आदमी पार्टी के दुर्ग जिले के सदस्यों ने दुर्ग नगर निगम आयुक्त के खिलाफ पुलगांव थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन इस आरोप के संदर्भ में है कि दुर्ग निगम द्वारा जलाराम वाटिका के पास कचरा डंप किया जा रहा है, जिससे रसायनयुक्त पानी पुलगांव नाले में मिल रहा है। यह नाला आगे जाकर नदी में मिलता है, जिसका पानी फिल्टर कर पूरे शहर में सप्लाई किया जाता है। इसके अलावा, निगम के प्रांगण में एक्सपायरी दवाइयों का जखीरा भी पाया गया है, जिससे पर्यावरण और जनता के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा है। आम आदमी पार्टी ने इस पर उचित कार्रवाई की मांग की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अभी की खबर
- आदिवासियों में एनीमिया की समस्या और पुनर्वास पर विशेष ध्यान अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य की पहल
- कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में रेडक्रास बिलासपुर की वार्षिक सभा, जानें मुख्य बिंदु
- सिविल अस्पताल भाटापारा में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋतु वर्मा की नियुक्ति महिलाओं को मिल रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं
- छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना सुशासन और युवा सशक्तिकरण की नई पहल
- बलौदाबाजार में 75.6 लीटर अवैध विदेशी मदिरा जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
पूरी जानकारी
DCG NEWS :- आम आदमी पार्टी जिला दुर्ग की क्रांतिकारी सदस्यों ने दुर्ग लोकसभा अध्यक्ष डॉ एसके अग्रवाल तथा प्रदेश अध्यक्ष आरटीआई विंग मेहरबान सिंह के नेतृत्व में पुलगांव थाना प्रभारी को दुर्ग नगर निगम आयुक्त के विरुद्ध अपराध दर्ज करने हेतु ज्ञापन सोपा । दुर्ग लोकसभा अध्यक्ष डॉक्टर एसके अग्रवाल ने बताया कि कुछ दिन पहले हमारी जानकारी में आया कि जलाराम वाटिका के पास दुर्ग निगम द्वारा कचरा को लाकर डंप किया जा रहा है l उसके बाद ट्रक के माध्यम से वेस्ट को अन्य जगह भेजा जा रहा है l जब आम आदमी पार्टी ने उक्त एसएलआर एम सेंटर का निरीक्षण किया तो देखा कि उक्त केंद्र के पीछे पुलगांव नाला, जो कि आगे जाकर नदी में मिलता है, जिस पानी को फिल्टर कर पूरे शहर को पानी की सप्लाई की जाती है, उसमें केमिकल उक्त पानी नाले में मिल रहा है l
DCG NEWS :- कलेक्टर महोदय आप हमारे साथ उक्त स्थल पर चलें आपको दिखेगा की कचरे से रिसता केमिकल युक्त पानी नाले में मिल रहा है l उक्त स्थल पर गीला कचरा सूखा कचरा दोनों एक है और पानी में भीगने के बाद उक्त कचरे से निकलने वाला केमिकल युक्त पानी नाले में जा रहा है l उक्त सेंटर के पीछे निगम के द्वारा अपनी गलतियों को छुपाने के लिए एक्सपायरी दावों का जखीरा वहां फेंक दिया है l सवाल यह है कि निगम के प्रेमिसेस में एक्सपायरी दवाइयां का जखीरा कैसे पहुंचा l वह एक्सपायरी दवाएं पानी में तैर रही हैं l ब्लड प्रेशर की दवा है, प्रेगनेंसी टेस्ट की दवा है, एसिडिटी की दवा है, स्क्रीन पर लगाने वाली ट्यूब, सैकड़ो सिरप की बॉटल वहां पड़ी है l काफी दवा पानी में घुल चुकी है l अब सवाल यह है कि आपका वॉटर फिल्टर प्लांट पानी में मिले केमिकल को भी पानी से निकलता है क्या ? हमारी जानकारी के अनुसार नहीं
आप भी जानते हैं कि फिल्टर प्लांट में पानी को साफ करने के लिए मात्र फिटकरी, क्लोरीन, एलम का उपयोग किया जाता है l तो ऐसा क्यों न माना जाए कि दुर्ग निगम आयुक्त अपने क्षेत्र के रहिवासियों को जहरीला पानी पिला रहे हैं l निगम के द्वारा अपने क्षेत्र में रहवासियों, दुकानदारों ,नर्सिंग होम डॉक्टर, क्लीनिक से तय किए यूजर चार्ज लेकर डोर टू डोर कचरा उठाने का कार्य किया जाता है l
DCG NEWS :- उक्त कचरे को निगम द्वारा तय स्थल पर रखने का प्रबंध वर्षों से किया जाता रहा है l यह की गीले कचरे और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने की तरह मेडिकल वेस्ट तथा एक्सपायरी दवाई भी डिस्पोज करने का प्रावधान किया गया है l एक्सपायरी दवाई तथा मेडिकल वेस्ट को डिस्पोज करने के लिए संबंधित विभाग द्वारा नियम तथा निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके तहत इस प्रकार के मेडिकल वेस्ट को डिस्पोज किया जाता है, उसके बावजूद इस प्रकार की घटना होना स्पष्ट बताता है कि घोर लापरवाही कर जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ की गई है l पर्यावरण विभाग के मुख्य अधिकारी भी इस शिकायत पर संज्ञान लेकर ठोस कार्रवाई करें क्योंकि उक्त घटना से स्पष्ट है कि जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाया गया है l आप सभी जिम्मेदार अधिकारियों से सवाल है कि एक्सपायरी दवाई का जखीरा यहां कैसे आया l डोर टू डोर दुकानों से एक्सपायरी दवाएं उठाने का कोई अधिकार निगम को नहीं है, फिर भी एक्सेस एक्सपायरी दवाएं यहां कैसे पहुंची ? गीला कचरा सूखा कचरा दोनों एक कैसे हो गए दवाई पर लगी बैच नंबर से स्पष्ट होगा की दवाएं किसी सप्लाई हुई थी बशर्ते मामले की इमानदारी से जांच हो
DCG NEWS :- आम आदमी पार्टी ने निगम महापौर आयुक्त के सवाल किया है कि यह एक्सपायरी दवाएं निगम के प्रेमिसेस में कैसे पहुंची और दुर्ग नवनिर्वाचित विधायक गजेंद्र यादव जी को दुर्ग शहर में होने वाली घटनाओं से कितना परिचित है l यह भी उनके ऊपर सवाल बनता है जो हमारी आम आदमी पार्टी की सदस्यों की जानकारी में आ सकता है वह विधायक इस जानकारी से अभिज्ञ क्यों है l आम आदमी पार्टी यह मांग करती है कि दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई हो l आम आदमी पार्टी ने जिलाधीश पुलगांव थाना प्रभारी तथा पर्यावरण विभाग को शिकायत की है l उपस्थित सदस्य मेहरबान सिंह, डॉक्टर एस के अग्रवाल, रऊफ अंसारी, सोनू यादव, मनीष मिश्रा, जीतू निषाद, हर चरण, रवि साहू, संदीप श्रोती, धर्मेंद्र चौधरी, के ज्योति, जसप्रीत सिंह, रजत पांडेय
Leave a Reply