DCG NEWS

जनता की बात

रायपुर स्टेशन प्लेटफॉर्म no 1 की घटनाकैंटीन के 4 कर्मचारी गिरफ्तार, तमाशा देखने वाले RPF जवान पर भी होगी कार्रवाई, देखें रोंगटे खड़ी कर देने वाली VIDEO

DCG NEWS :- बिस्किट चोरी किया तो दी तालिबानी सजा, कैंटीन के 4 कर्मचारी गिरफ्तार, तमाशा देखने वाले RPF जवान पर भी होगी कार्रवाई, देखें रोंगटे खड़ी कर देने वाली VIDEO

DCG NEWS:- रायपुर के रेलवे स्टेशन में एक बिस्किट चोरी के आरोप में तालिबानी सजा देने वाले 4 कैंटीन कर्मचारियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में यात्री और RPF जवान मौजूद थे लेकिन युवक को घसीटने वाले शख्स को किसी ने नहीं रोका।

DCG NEWS:-बता दें कि बिस्किट चोरी के आरोप में एक युवक को कैंटीन के कर्मचारियों ने जमकर पीटा। इसके बाद उसके पैरों को कपड़े से बांधकर प्लेटफॉर्म पर घसीटा। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर मौजूद किसी यात्री ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। मामला प्लेटफॉर्म नंबर एक का है।

DCG NEWS:-कर्मचारियों का इतने पर भी मन नहीं भरा तो उन्होंने युवक के पैरों को कपड़े से बांध दिया। फिर उसे डंडे से मारते-पीटते रहे। वे युवक को घसीटते हुए प्लेटफॉर्म 5 से प्लेटफॉर्म 1 तक लेकर आए। तभी वहां मौजूद किसी यात्री ने इस घटना का वीडियो बना लिया। बताया जा रहा है कि कर्मचारी युवक को जीआरपी थाना लेकर जा रहे थे। घसीटने के दौरान युवक का सिर लगातार प्लेटफॉर्म पर रगड़ खाता रहा। वीडियो में दिख रहा है कि युवक के एक हाथ में डंडा है, दूसरे हाथ से पैरों पर बंधे कपड़े से घसीटते हुए ले जा रहा है। रायपुर रेलवे स्टेशन GRP के प्रभारी एल.एस राजपूत ने बताया कि घटना रात 3 से साढ़े बजे के आसपास की है

DCG NEWS:-स्टेशन में घूमने वाले एक युवक को भूख लगी तो उसने प्लेटफॉर्म की कैंटीन से एक पैकेट बिस्किट चुराने की कोशिश की। तभी कैंटीन के कर्मचारियों ने उसे देख लिया। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए युवक की पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि इस घटना के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर एक पर RPF की 2 महिला जवान खड़ी हुई हैं।

DCG NEWS:-वे इन महिला जवानों के सामने ही युवक को कपड़े से बांधकर घसीट रहे हैं। इसके बावजूद उन्होंने युवकों को रोका भी नहीं। वीडियों सामने आने के बाद RPF प्रभारी एस दत्ता ने कहा कि जिन महिला कर्मियों के सामने यह घटना हुई है। उन पर भी एक्शन लिया जाएगा। वहीं, GRP ने इस मामले में बसंत प्रधान, अंकित मिश्रा, सुनील शुक्ला और आशुतोष पटेल को गिरफ्तार कर लिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *