DCG NEWS :- बलौदाबाजार कलेक्टर श्री दीपक सोनी क़ी अध्यक्षता में शुक्रवार क़ो संयुक्त जिला कार्यालय क़े सभाकक्ष में सीएसआर (निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वर्तमान एवं पूर्व वित्तीय वर्षो में सीएसआर मद में प्राप्त राशि एवं संयत्रो क़ो जारी राशि क़े विरुद्ध किए गए कार्य व राशि व्यय क़ी समीक्षा क़ी गई। सीएसआर मद क़ी राशि क़ा उपयोग जिले क़े हित में करने एवं प्रस्तावित कार्यों क़ो शुरू करने से पहले जिला कार्यालय से पूर्व अनुमोदान कराने क़े निर्देश सयंत्रो क़े प्रतिनिधियों क़ो दिए गए। इसके साथ ही नुवोको एवं न्यूविस्टा सीमेंट संयत्र द्वारा बिना पूर्व अनुमोदन एवं धीमी गति से कार्य करने क़े कारण कलेक्टर ने आगामी कार्य क़े लिए राशि जारी नहीं करने क़े निर्देश सबंधित अधिकारी क़ो दिए।

DCG NEWS :- कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि सीएसआर मद क़ी राशि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित गांव में करना है।राशि व्यय एवं कार्य में सभी सयंत्रो क़ो पारदर्शिता बरतनी होगी। उन्होंने सयंत्रों क़े उत्पादन प्रतिशत क़े हिसाब से सीएसआर मद में राशि जमा करने क़े निर्देश दिए। इसके साथ ही वित्तय वर्ष 2024 -25 क़े लिए प्रस्तावित कार्यों का अनुमोदन 25 दिसम्बर तक कराने क़े भी निर्देश दिए। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022 -23, एवं 23 -24 में स्वीकृत राशि, व्यय राशि एवं पूर्ण कार्यों क़ी विस्तृत समीक्षा क़ी गई।
DCG NEWS :- बैठक में उप संचालक खनिज श्री कुंदन कुमार बंजारे, महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार भुनेश्वरी साहू सहित सीमेंट सयंत्र क़े सीएसआर प्रभारी उपस्थित थे।

Leave a Reply