DCG NEWS

जनता की बात

बारनवापारा में इंडियन नवाब और मंकी पजल जैसी दुर्लभ तितलियों के साथ तृतीय बटरफ्लाई मीट संपन्न

Top News दुर्ग भिलाई बलौदाबाजार बिलासपुर रायपुर

सार

DCG NEWS :- 21 से 23 अक्टूबर 2024 तक बारनवापारा अभयारण्य में बटरफ्लाई मीट 2024 का तृतीय संस्करण आयोजित किया गया, जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकृत प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने स्थानीय स्टाफ के साथ सुबह-शाम पैदल भ्रमण कर विभिन्न तितली प्रजातियों की पहचान और फोटोग्राफी की। अभयारण्य में इंडियन नवाब, ब्लैक राजा, ऑरेंज ओक लीफ, ट्राई-कलर्ड पाइड फ्लैट और मंकी पजल जैसी दुर्लभ तितलियाँ पाई जाती हैं, जिनमें डनैड एज फ्लाई शेड्यूल-1 में शामिल है। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने तितलियों से संबंधित जानकारी साझा की। प्रतिभागियों के ठहराव और भोजन की व्यवस्था पर्यटक ग्राम बारनवापारा में की गई थी। समापन अवसर पर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रीमती संगीता गुप्ता और मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) श्रीमती सतोविशा समाजदार सहित अन्य अधिकारियों ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी और अभयारण्य के कर्मचारी भी शामिल रहे। पुरी खबर नीचे है

अब आप पूरी खबर को सुन भी सकते है

पुरी खबर

WhatsApp-Image-2024-10-24-at-1.19.43-PM बारनवापारा में इंडियन नवाब और मंकी पजल जैसी दुर्लभ तितलियों के साथ तृतीय बटरफ्लाई मीट संपन्न

DCG NEWS :- बलौदाबाजार, बारनवापारा अभयारण्य में 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2024 तक बटरफ्लाई मीट तृतीय संस्करण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ऑनलाईन एवं ऑफलाईन पंजीकृत प्रतिभागियो तथा रिसोर्स पर्सन सम्मिलित होकर विभिन्न प्रजाति के तितलियों से रूबरू हुए। प्रतिभागियों ने वनक्षेत्र में सुबह एवं शाम को स्थानीय स्टाफ के साथ पैदल भ्रमण कर बारनवापारा अभयारण्य में पाये जाने वाले तितलियों की पहचान एवं फोटोग्राफी किया।

DCG NEWS :- बारनावापारा अभयारण्य में प्रमुख रूप से इंडियन नवाब, ब्लैक राजा, ऑरंज ओक लीफ, ट्राई कलर्ड पाइड फ्लैट और मंकी पजल, क्रिमसन रोज जैसे दुर्लभ तितलियां पाए जाते हैँ हैं। डनैड एज फ्लाई शेड्यूल 1 में शामिल है। इस दौरान ट्रेल में तितलियों के संबंध में विशेषज्ञों के द्वारा रोचक जानकारी दी गई। सम्मिलित प्रतिभागियों के लिए पर्यटक ग्राम बारनवापारा में रात्रि विश्राम एवं भोजन आदि की व्यवस्था की गई थी।

DCG NEWS :- बटरफ्लाई मीट 2024 के तृतीय संस्करण के समापन अवसर पर मुख्य रूप से अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रीमती संगीता गुप्ता, मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं क्षेत्र संचालक उदन्ती-सीतानदी टायगर रिजर्व रायपुर श्रीमती सतोविशा समाजदार, वनमण्डलाधिकारी बलौदाबाजार श्री मयंक अग्रवाल उपस्थित रहे।उपस्थित अतिथियों के द्वारा बटरफ्लाई मीट के प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदाय कर कार्यक्रम समापन की घोषणा किया गया।

DCG NEWS :- इस अवसर पर अधीक्षक बारनवापारा अभ्यारण्य आनंद कुदरया, परिक्षेत्र अधिकारी बारनवापारा सुनिल खोब्रागढ़े, परिक्षेत्र अधिकारी कोठारी श्री जीवन लाल साहू, श्री गितेश बंजारे, परिक्षेत्र सहायक बारनवापारा, श्री गोपाल प्रसाद वर्मा, परिक्षेत्र सहायक पूर्णिमा वर्मा, श्री नंद कुमार बघेल, श्री नेहरू राम निषाद तथा अभयारण्य के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

20240925_230022-1 बारनवापारा में इंडियन नवाब और मंकी पजल जैसी दुर्लभ तितलियों के साथ तृतीय बटरफ्लाई मीट संपन्न
WhatsApp-Image-2024-10-22-at-9.43.39-AM-edited बारनवापारा में इंडियन नवाब और मंकी पजल जैसी दुर्लभ तितलियों के साथ तृतीय बटरफ्लाई मीट संपन्न

Vinod sharma

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *