DCG NEWS

जनता की बात

बलौदाबाजार में सुशासन पर वाद-विवाद और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन

DCG NEWS :- छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर राज्य सरकार द्वारा सुशासन और शासन व्यवस्था पर केंद्रित स्व. करूणा शासकीय पाँलीटेक्निक बलोदाबाज़ार के सेमिनार हाँल मेँ 10 दिसंबर को वाद-विवाद एवं 12 दिसंबर को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफलता पूर्ण आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का सुरुआत संस्था के प्राचार्य डाँ. आर. के. अग्रवाल एवँ कार्यक्रम के सँयोजक श्री गणेश राम, व्याख्याता यांत्रिकी के प्रस्तावना उत्बोधन उपरांत प्रारंभ किया गाया । इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य में सुशासन की दिशा में किए गए प्रयासों को विद्यर्थियोँ को अवगत कराते हुए जानकारी उपलब्ध कराना था ।

WhatsApp-Image-2024-12-15-at-5.53.58-PM-1-1024x768 बलौदाबाजार में सुशासन पर वाद-विवाद और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन

DCG NEWS :- प्रतियोगिताओँ में विद्यर्थियोँ द्वारा उत्साह पूर्ण हिस्सा लिया। वाद-विवाद के दौरान प्रतिभागियों ने राज्य सरकार द्वारा पिछले एक वर्ष में किए गए विकास कार्यों, सुशासन संबंधी पहलों और आगामी चुनौतियों पर अपने विचार रखे। प्रश्नोत्तरी सत्र में विद्यर्थियोँ ने राज्य सरकार की विभिन्न नीतियों और कार्यक्रमों से संबंधित प्रश्नों के साथ- साथ सुशासन व्यव्स्था के भी के उत्तर दिए। वाद-विवाद प्रतियोगिता मेँ सिविल ब्रांच के तृतीय सेमेस्टर के छात्र श्री अभिषेक कुर्रे तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मेँ यांत्रिकी ब्रांच के तृतीय सेमेस्टर के छात्र श्री भुपेंद्र कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किये। इस अवसर पर संस्था के समस्त छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *