DCG NEWS

जनता की बात

ई-रेत संगवारी प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के लिए रॉयल्टी फ्री रेत की सुविधा

DCG NEWS :- बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में जिला प्रशासन के द्वारा तैयार किए हुए ई-रेत संगवारी मोबाईल एप्लीकेशन 1.0 के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को बड़ी सहज एवं आसानी से रॉयल्टी फ्री रेत उपलब्ध हो रही है। जिले में अब इसके सकारात्मक परिणाम मिलने लगे हैं। गांव गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों द्वारा मोबाईल एप्लीकेशन का उपयोग कर अपने घर के निर्माण हेतु रॉयल्टी फ्री रेत की बुकिंग कर कार्य में तेजी लाएं जा रही है।

WhatsApp-Image-2024-11-18-at-1.06.21-PM-1024x576 ई-रेत संगवारी प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के लिए रॉयल्टी फ्री रेत की सुविधा
WhatsApp-Image-2024-11-18-at-12.47.32-PM-1024x461 ई-रेत संगवारी प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के लिए रॉयल्टी फ्री रेत की सुविधा

DCG NEWS :- इसी तारतम्य में बलौदाबाजार विकासखंड के अंतर्गत ग्राम तिल्दा निवासी श्रीमती रनिया बाई ने तकनीकी सहायक की मदद से ई-रेत संगवारी मोबाईल एप्लीकेशन के जरिए अपने मकान के लिए रेत बुकिंग करवाया। जिससे उनको बड़ी आसानी से ही तत्काल परमिशन जारी होते हुए 3 घंटे के भीतर ही नजदीकी अधिकृत रेत घाट से रेत उपलब्ध हो गया। रनिया बाई ने तुरंत रेत मिलने पर जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित हुआ।गौरतलब है की 5 नवंबर को राज्योत्सव समारोह के मुख्य मंच से जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हितग्राहियों के लिए सहज रेत उपलब्धता हेतु “ई-रेत संगवारी एप्लिकेशन 1.0” का शुभारंभ किया गया था। जिला प्रशासन के अभिनव प्रयास के द्वारा तैयार किए हुए उक्त मोबाईल एप्लीकेशन के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को बड़ी आसानी से रॉयल्टी फ्री रेत उपलब्ध हो रही है। प्रदेश में इस तरह पहली बार मोबाईल एप्लिकेशन के जरिए नियंत्रित करने का प्रयास किया गया है।

WhatsApp-Image-2024-11-18-at-1.06.20-PM-576x1024 ई-रेत संगवारी प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के लिए रॉयल्टी फ्री रेत की सुविधा

बई-रेत संगवारी-मोबाईल एप्लीकेशन
DCG NEWS :- जिलें में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 26004 हितग्राही पंजीकृत है। राज्य शासन के द्वारा हितग्राहीयों को निर्माण कार्य हेतु रेत उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत छोटे वाहन जैसे ट्रेक्टर्स से स्वीकृत खदानों में रायल्टी मुक्त निकासी किये जाने की अनुमति प्रदान की गई है। उक्त मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत निमार्ण कार्य में प्रयुक्त होने वाले खनिज रेत की आवश्यक मात्रा को निकट के रेत खदान से प्राप्त कर सकेंगे। “ई-रेत संगवारी” मोबाईल एप्लीकेशन के अन्तर्गत ग्राम तकनीकि सहायक/रोजगार सहायक को हितग्राही की वांछित जानकारी प्रविष्टी एवं प्रमाणित करने अधिकारिता दी गई है। हितग्राही स्थानीय स्तर पर बिना किसी गतिरोध के समय पर निर्माण कार्य को पूर्ण कर सकेंगे। एक आवास निर्माण में 5 ट्रेक्टर ट्रिप (15 घन मीटर) रेत की आवश्यकता होगी। एक हितग्राही अधिकतम 5 ट्रिप तक रेत का निकासी कर सकेगा। रियल टाईम अनुमति जारी होगी, तकनीकी सहायक रोजगार अधिकारी को हितग्राही का नाम पंजीयन क्रमांक के साथ प्रविष्टी,स्वीकृति दी जानी होगी प्रविष्टी,स्वीकृति उपरान्त अधिकतम 3 घंटे तक रेत का निकासी/परिवहन हेतु वैध होती है। इसके साथ ही प्रविष्टी,स्वीकृति की जानकारी राजस्व,वन एंव खनिज विभाग के साथ आवश्यक नियंत्रण हेतु साझा की गई है।

20240925_230022-1 ई-रेत संगवारी प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के लिए रॉयल्टी फ्री रेत की सुविधा
WhatsApp-Image-2024-10-22-at-9.43.39-AM-edited ई-रेत संगवारी प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के लिए रॉयल्टी फ्री रेत की सुविधा

Vinod sharma

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *