DCG NEWS

जनता की बात

बिना अनुमति के बोर खनन पर राजस्व टीम ने की कार्रवाई,बोर वाहन जब्त

DCG NEWS :- कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले में बिना अनुमति के अवैध बोर खनन पर कड़ी कर्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को तहसील पलारी के ग्राम दतरेंगी में बिना अनुमति के बोर खनन करते पाए जाने पर राजस्व विभाग की टीम द्वारा बोर खनन को प्रतिबंधित कर बोर वाहन को जब्त किया गया।

DCG NEWS :- एसडीएम पलारी दीपक निकुंज ने बताया कि रविवार को ग्राम दतरेंगी निवासी किसान पंचुराम निषाद के द्वारा अपने खेत में बिना अनुमति के बोर खनन कराया जा रहा था। सूचना पर राजस्व विभाग की टीम ने मौक़े पर पहुंचकर बोर खनन संबंधी दास्तावेज की मांग वाहन चालक धर्मेंद्र ठाकुर से की गई जिस पर अनुमति सबंधी कोई दास्तावे पेश नहीं करने पर बोर खनन प्रतिबंधित किया गया और पंचनामा तैयर कर बोर वाहन क्रमांक KA 01 MP6945 को जब्त किया गया। जब्त वाहन को थाना प्रभारी गिधपुरी के सुपुर्द किया गया।

DCG NEWS :- गौरतलब है कि कलेक्टर दीपक सोनी के द्वारा जिले को आगामी 30 जून 2025 तक जलाभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है। इस अवधि में बिना सक्षम अधिकारी के पूर्व अनुमति के नया बोर खनन प्रतिबंधित है।
इस दौरान नायब तहसीलदार चुम्मन लाल ध्रुव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
क्रमांक /82

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *