Top News दुर्ग भिलाई बलौदाबाजार बिलासपुर रायपुर
अब आप पूरी खबर को सुन भी सकते है
DCG NEWS :- बलौदाबाजार भारत सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुसार प्रदेश भर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा जिला अस्पतालों में किसी महामारी की स्थिति में तैयारी की समीक्षा हेतु पैन इंडिया मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाना है। इस कड़ी में कलेक्टर दीपक सोनी की निर्देश में आज बलौदाबाजार भाटापारा जिले के सभी प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला अस्पताल में संबंधित चिकित्सा स्टाफ ने मॉक ड्रिल के माध्यम से अपनी तैयारियों की समीक्षा की गई।
DCG NEWS :- इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश अवस्थी ने बताया की पूर्व में दुनिया भर में कोविड जैसी महामारी आई थी,ऐसे में किसी आपातकालीन स्थिति में विभाग की तैयारी हर तरह पूर्ण होनी चाहिये जिसके लिए यह मॉक ड्रिल किया गया।
DCG NEWS :- आईडीएसपी के नोडल अधिकारी डॉ अभिजीत बैनर्जी के अनुसार मॉक ड्रिल के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों में आइसोलेशन बेड आईसीयू बेड,ट्रेनिंग की स्थिति माइक्रोबायोलॉजी लैब,एंबुलेंस व्यवस्था, दवाइयां, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर चिकित्सा एवं नर्सिंग स्टाफ की उपलब्धता जैसे जरूरी उपकरणों को जाँचा-परखा गया। उक्त मॉक ड्रिल की रिपोर्टिंग भारत सरकार के पोर्टल पर भी की जाएगी।
Vinod sharma
Editor
Leave a Reply