DCG NEWS

जनता की बात

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर 63.7 किलोमीटर सड़कों का पैच रिपेयर

Top News दुर्ग भिलाई बलौदाबाजार बिलासपुर रायपुर

सार

DCG NEWS :- बलौदाबाजार के कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश पर जिले की जर्जर सड़कों के बी.टी. पैच रिपेयर का कार्य आरंभ हो गया है। अब तक 63.7 किलोमीटर लंबाई वाली 3 सड़कों में से 32.30 किलोमीटर का पैच रिपेयर पूरा हो चुका है। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता टी. सी. वर्मा के अनुसार, बलौदाबाजार-रिसदा-हथबंद मार्ग की 47 किलोमीटर लंबाई में से 23 किलोमीटर, भाटापारा-जरौद-सुहेला-हिरमी-मोहरा मार्ग की 14.40 किलोमीटर में से 7 किलोमीटर, और कसडोल शहर मार्ग की 2.30 किलोमीटर लंबाई का पैच रिपेयर किया जा चुका है। शेष काम अगले माह तक पूरा करने की योजना है। इसके अलावा, बलौदाबाजार बायपास, नादघाट-भाटापारा-बलौदाबाजार, कसडोल-पिथौरा, और कसडोल-बल्दाकच्छा मार्गों का बी.टी. रिपेयर भी शीघ्र शुरू होगा। पुरी खबर नीचे है

अब आप पूरी खबर को सुन भी सकते है

पुरी खबर

WhatsApp-Image-2024-10-22-at-5.36.29-PM-1 कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर 63.7 किलोमीटर सड़कों का पैच रिपेयर

DCG NEWS :- बलौदाबाजार के कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश पर जिले के जर्ज़र सड़कों का बी.टी. पैच रिपेयर का कार्य शुरू हो गया है। अब तक 3 सड़कों की कुल लम्बाई 63.7 किलोमीटर में से करीब 32.30 किलोमीटर क़ा पैच रिपेयऱ पूरा हो गया है। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता टी. सी. वर्मा ने बताया कि बलौदाबाजार – रिसदा – हथबंद मार्ग लम्बाई 47 किलोमीटर में से 23 किलोमीटर का पैच रिपेयर पूर्ण हो गया है। इसीतरह भाटापारा-जरौद- सुहेला -हिरमी – मोहरा मार्ग लम्बाई 14.40 किलोमीटर में से 7 किलोमीटर एवं कसडोल शहर मार्ग कुल लम्बाई 2.30 किलोमीटर का पैच रिपेयर पूर्ण हो गया है। शेष लम्बाई की पैच रिपेयर अगले माह तक पूर्ण हो जायेगा। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में बलौदाबाजार बायपास मार्ग, नादघाट -भाटापारा -बलौदाबाजार मार्ग, कसडोल पिथौरा मार्ग, कसडोल – बल्दाकच्छाऱ मार्ग का भी बी.टी. रिपेयर शुरू हो जाएगा।

20240925_230022-1 कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर 63.7 किलोमीटर सड़कों का पैच रिपेयर
WhatsApp-Image-2024-10-22-at-9.43.39-AM-edited कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर 63.7 किलोमीटर सड़कों का पैच रिपेयर

Vinod sharma

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *