DCG NEWS

जनता की बात

महिला खेल-कूद प्रतियोगिता में 400 खिलाड़ियों की भागीदारी: बलौदाबाजार की उपलब्धियां

DCG NEWS :- खेल एवं युवा कलयाण विभाग जिला बलौदाबाजार भाटापारा द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें 500 युवाओं ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति से सबंधित नृत्य एवं संगीत क़े साथ खेल व विज्ञान विकास क़ो प्रदर्शित किया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी अब राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए हुनर दिखाएंगे। इसके साथ ही जिला स्तरीय महिला खेल -कूद प्रतियोगिता में करीब 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया।शनिवार क़ो नगर भवन बलौदाबाजार में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भारत स्काउट एवं गाइड क़े राज्य उपाध्यक्ष श्री विजय केशरवानी ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों क़ो पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर श्रीमती वंदना तिवारी, नेहरू युवा केंद्र क़े जिला अधिकारी अर्पित तिवारी, वरिष्ठ खेल अधिकारी प्रीति बंछोर, नोडल अधिकारी पलरी ईश्वर साहू, नोडल अधिकारी सिमगा हरबंश निषाद उपस्थित थे।

WhatsApp-Image-2024-12-15-at-6.05.09-PM-1024x1024 महिला खेल-कूद प्रतियोगिता में 400 खिलाड़ियों की भागीदारी: बलौदाबाजार की उपलब्धियां
WhatsApp-Image-2024-12-15-at-6.05.08-PM-1-1024x1024 महिला खेल-कूद प्रतियोगिता में 400 खिलाड़ियों की भागीदारी: बलौदाबाजार की उपलब्धियां
WhatsApp-Image-2024-12-15-at-6.05.09-PM-1-1024x576 महिला खेल-कूद प्रतियोगिता में 400 खिलाड़ियों की भागीदारी: बलौदाबाजार की उपलब्धियां

DCG NEWS :- प्राप्त जानकारी क़े अनुसार सामूहिक लोक नृत्य में विकासखंड भाटापारा प्रथम, पलारी द्वितीय एवं बलौदाबाजार तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसीप्रकार व्यक्तिगत लोक नृत्य में विकासखंड भाटापारा प्रथम एवं पलारी द्वितीय, सामूहिक लोक गीत में विकासखंड पलारी प्रथम एवं भाटापारा द्वितीय, व्यक्तिगत लोकगीत में विकासखंड पलारी प्रथम, सिमगा द्वितीय एवं भाटापारा तृतीय, कहानी लेखन में मृणाल बाजपेयी प्रथम, गुंजा साहू द्वितीय, ममता साहू तृतीय,चित्रकला में डाकेश्वरी साहू प्रथम, योगेश निर्मलकर द्वितीय, निखिल यदु तृतीय, तात्कालिक भाषण में लुबना सोनी प्रथम,सुमित्रा फेकर, चेलश्वरी साहु, कविता में ओजस्वी वर्मा प्रथम, सुमित्रा फेकर द्वितीय,हिमेश धृतलहरे तृतीय, विज्ञान मेला में विकासखंड बलौदाबाजार प्रथम, भाटापारा द्वितीय,पलारी तृतीय,हस्तशिल्प में विकासखंड विकासखंड बलौदाबाजार प्रथम,पलरी द्वितीय,क़ृषि उत्पाद में प्राची पटेल प्रथम, यमुना वर्मा द्वितीय, आदित्य साहू तृतीय।

DCG NEWS :- महिला खेल कूद प्रतियोगिता एथलेटिक्स 100 मीटर दौड़ में मोगरा साहू प्रथम,श्वेता पैकरा द्वितीय,400 मीटर दौड़ में मोगरा साहू प्रथम, सान्या महिलांगे द्वितीय, तवा फेंक सान्या महिलांगे,चांद साय द्वितीय, खो खो टीम चैम्पियन भाटापारा प्रथम,पलारी द्वितीय ,बैडमिंटन सिंगल हर्षिता साहू प्रथम, अंशु साहू द्वितीय,डबल्स पुष्पांजलि साहू प्रथम,अंशु साहू द्वितीय,व्हालीबाल रागिनी चौहान प्रथम, लक्ष्मी सोनवानी द्वितीय, रस्सा कसी कसडोल प्रथम, बलौदाबाजार द्वितीय स्थान पर रहे।

20240925_230022-1 महिला खेल-कूद प्रतियोगिता में 400 खिलाड़ियों की भागीदारी: बलौदाबाजार की उपलब्धियां
WhatsApp-Image-2024-10-22-at-9.43.39-AM-edited महिला खेल-कूद प्रतियोगिता में 400 खिलाड़ियों की भागीदारी: बलौदाबाजार की उपलब्धियां

Vinod sharma

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *