Top News दुर्ग भिलाई बलौदाबाजार बिलासपुर रायपुर
अब आप पूरी खबर को सुन भी सकते है
DCG NEWS :- बलौदाबाजार में शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024- 25 में 14 नवंबर से जिले के सभी धान उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी जोरों से की जा रही है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने धान खरीदी हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सीमांत,छोटे किसानों के धान खरीदी को प्राथमिकता दें। धान खरीदी में किसानों को किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो इसका विशेष ध्यान रखें। जिले के 1 लाख 67 हजार 787 पंजीकृत किसान आज से अपना धान बेचेंगंे।
DCG NEWS :- इस वर्ष पहली बार 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से लगभग 9 लाख 62 हजार 910 मैट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य निर्धारित की गई है। इसके लिए लगभग 48 हजार 146 गठान बारदानें की व्यवस्था की गई है। जिसमें 50 प्रतिशत नये एवं 50 प्रतिशत पुरान गठान बारदाना शामिल है। इस खरीफ वर्ष जिले में उपार्जन केन्द्र की संख्या 166 है। कलेक्टर श्री सोनी ने नए-पुराने बारदाने की उपलब्धता, मिलर्स का पंजीकरण, गिरदावरी का सत्यापन, संग्रहण केंद्रों की व्यवस्था, सहित धान उर्पाजन केन्द्र में साफ-सफाई, कांटा-बाट का सत्यापन,आर्द्रतामापी यंत्र, बेमौसम बारिश से बचाव के लिए कैप कव्हर और पानी के निकासी की व्यवस्था, मानव संसाधन सहित सभी आवश्यक व्यवस्था शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को धान विक्रय के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो इस हेतु सभी उपार्जन केन्द्रों में संबंधित नोडल अधिकारियों का नाम एवं नंबर,धान का क्रय दर और आवश्यक जानकारी संबंधी बैनर चस्पा कराने के निर्देश दिए। इस दौरान खाद्य अधिकारी अमित शुक्ला, सहकारिता से देवेंद्र नेताम,उप संचालक कृषि दिलीप नायक, बैंक नोडल अधिकारी श्री साहू, जिला विपणन अधिकारी सहित कृषि विभाग,नान,मार्कफेड और सहकारी बैंक के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। गौरतलब है कि खरीफ वर्ष 2024-25 हेतु धान समर्थन मूल्य धान ग्रेड ए पतला 2320 रूपये प्रति क्विंटल,धान कामन एवं धान सरना 2300 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है।
Vinod sharma
Editor
Leave a Reply