Top News दुर्ग भिलाई बलौदाबाजार बिलासपुर रायपुर
सार
DCG NEWS :-भारतीय ओलंपिक शूटर मनु भाकर ने रविवार को परिवार संग बारनावापारा अभयारण्य का दौरा किया और वन सफारी का आनंद लिया। उन्होंने जंगलों और वन्यजीवों के प्राकृतिक वातावरण की सराहना करते हुए इसे अब तक का सबसे अच्छा अनुभव बताया। भाकर ने अभयारण्य में वन संरक्षण, स्वच्छता और वन विभाग के प्रयासों की प्रशंसा की। मनु भाकर रायपुर में 27वीं अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता 2024 के समापन समारोह में शामिल होने पहुंची थीं और पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल और मिक्स्ड डबल्स में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। इस दौरे के दौरान मुख्य वन संरक्षक राजू अगसिमनी और अन्य वन विभाग अधिकारी भी उपस्थित थे। पूरी खबर नीचे है
अब आप पुरी खबर को सुन भी सकते है
पुरी खबर
DCG NEWS :- बलौदाबाजार भारतीय शूटर एवं एक ओलम्पिक में दो -दो पदक जीतकऱ इतिहास रचने वाली ओलम्पिक विजेता सुश्री मनु भाकर रविवार को प्रसिद्ध बारनावापारा अभयरण्य पहुंची। उन्होंने परिवार संग वन भ्रमण और सफारी का लुत्फ़ उठाया। बारनावापारा अभयारण्य के घने जंगल एवं स्वच्छन्द विचरण करते हुए वन्य जीवों ने उन्हें खूब भाया। उन्होंने अभयारण्य भ्रमण को अब तक की सबसे अच्छा अनुभूति बताते हुए विजिटिंग रजिस्टर दर्ज में किया। अभयारण्य में वनों का संरक्षण, साफ -सफाई,संतुलित पारिस्थितिक तंत्र तथा वन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो को सराहा।
DCG NEWS :-गौरतलब है कि सुश्री मनु भाकर 27 वीं अखिल भारतीय वन खेल खुद प्रतियोगिता 2024 के समापन समारोह में शामिल होने रायपुर पहुंची हैं। रायपुर से रविवार को बारनावापारा अभयारण्य भ्रमण क़ा आनंद लिया। सुश्री भाकर पेरिस ओलम्पिक 2024 की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा और 10 मीटर मिक्सड डबल्स में कांस्य पदक जीता है।
DCG NEWS :-इस दौरान मुख्य वन संरक्षक रायपुर वृत्त राजू अगसिमनी, डीएफओ बलौदाबाजार मयंक अग्रवाल, अधीक्षक बार नावापारा अभयारण्य आनंद कुदरया , परिक्षेत्र अधिकारी जीवन लाल साहु,सहायक परिक्षेत्र अधिकारी गीतेश बंजारे,
गोपाल प्रसाद वर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
Leave a Reply