DCG NEWS

जनता की बात

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2024 बलौदाबाजार में विविध प्रतियोगिताओं और सम्मान समारोह का आयोजन

DCG NEWS :- बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष के भाँति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2024 का किया गया आयोजन जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में किया गया। जिसमें विभिन्न विकासखंडो से आए 112 दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में रंगोली,चित्रकला,गायन आदि शमिल था।

WhatsApp-Image-2024-12-04-at-7.21.17-PM-2-1024x526 अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2024  बलौदाबाजार में विविध प्रतियोगिताओं और सम्मान समारोह का आयोजन
WhatsApp-Image-2024-12-04-at-7.21.16-PM-1024x454 अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2024  बलौदाबाजार में विविध प्रतियोगिताओं और सम्मान समारोह का आयोजन

DCG NEWS :- सर्वप्रथम अंर्तराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2024 कार्यकम का शुभारम जनपद पंचायत बलौदाबाजार के अध्यक्ष योगेश सुमन वर्मा,उपाध्यक्ष ईशांत वैष्णव, द्वारा विभिन्न दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण किया गया जिसमें दीपक कन्नौजे को श्रवण यंत्र, गंगाराम वर्मा, को श्रवण यंत्र, मुकेश कुमार ध्रुव को श्रवण यंत्र, हेमंत कुमार फेकर को श्रवण यंत्र एंव मंगलचन्द बंजारें को बैसाखी, प्रमोद कुमार बंदे, शिवकुमार यादव ग्राम गोड़ा पलारी को बैसाखी वितरण किया गया।

WhatsApp-Image-2024-12-04-at-7.21.17-PM-1-1024x490 अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2024  बलौदाबाजार में विविध प्रतियोगिताओं और सम्मान समारोह का आयोजन

DCG NEWS :- दिव्यांग बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोंगिता में भाग लिया जिसमें रंगोली में रिमझिम ठाकरे प्रथम पुरस्कार (कसडोल), कु. नीलम निराला द्वितीय (पलारी) एवं उर्मिला साहू (कसडोल) को तृतीय पुरस्कार प्रदाय किया गया। एवं उपस्थित सभी दिव्यांगजनों को समान अवसर, समान अधिकार के अंतर्गत सम्मानित किया गया।

WhatsApp-Image-2024-12-04-at-7.21.16-PM-1-566x1024 अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2024  बलौदाबाजार में विविध प्रतियोगिताओं और सम्मान समारोह का आयोजन

DCG NEWS :- इस कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के अधिकारी द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 (संशोधित) के संबध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षा विभाग के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *