DCG NEWS

जनता की बात

लोरमी क्षेत्र में 33/11 केव्ही सब स्टेशन का लोकार्पण 22 गांवों को मिलेगी राहत

DCG NEWS :- स्थानीय विधायक एवं उप-मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आज लोरमी क्षेत्र के ग्राम नवरंगपुर में 33/11 केव्ही के सब स्टेशन और पॉवर ट्रांसफॉर्मर का लोकार्पण किया।

WhatsApp-Image-2024-12-07-at-5.35.43-PM-1-1024x681 लोरमी क्षेत्र में 33/11 केव्ही सब स्टेशन का लोकार्पण 22 गांवों को मिलेगी राहत
WhatsApp-Image-2024-12-07-at-5.35.44-PM-1024x681 लोरमी क्षेत्र में 33/11 केव्ही सब स्टेशन का लोकार्पण 22 गांवों को मिलेगी राहत

DCG NEWS :-समारोह में श्री साव ने कहा कि, सब स्टेशन से 22 गांवों के लगभग 6 हजार लोगों को इसका प्रत्यक्ष लाभ होगा। लो वोल्टेज और बिजली संबंधी समस्या का निदान होगा। नवरंगपुर क्षेत्र की ये बहु प्रतीक्षित मांग थी, आज वो पूरी हुई है। लोरमी क्षेत्र में सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। विकास का काम लगातार हो रहा है। आज विकास की कड़ी में एक और पायदान जुड़ा है। ग्रामीणों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।

WhatsApp-Image-2024-12-07-at-5.35.40-PM-1024x681 लोरमी क्षेत्र में 33/11 केव्ही सब स्टेशन का लोकार्पण 22 गांवों को मिलेगी राहत
WhatsApp-Image-2024-12-07-at-5.35.42-PM-1024x681 लोरमी क्षेत्र में 33/11 केव्ही सब स्टेशन का लोकार्पण 22 गांवों को मिलेगी राहत

DCG NEWS :- श्री साव ने कहा कि,सरकार बनने के बाद हर क्षेत्र में विकास कर रहे हैं। लोरमी की जनता को सुविधा मिले, इसके लिए प्रयास चल रहा है। लोरमी क्षेत्र में विकास कार्य तेजी गति से हो रही है। उन्होंने कहा कि, देवतुल्य जनता ने विकास कार्य कराने भारी मतों से जिताया है, आपने रिकार्ड बनाया है, उसका प्रतिफल विकास कार्य के रूप में मिल रहा है। एक-एक गांव की चिंता कर काम करेंगे। बारी-बारी कर समस्याओं का निदान करेंगे।

WhatsApp-Image-2024-12-07-at-5.35.43-PM-1024x681 लोरमी क्षेत्र में 33/11 केव्ही सब स्टेशन का लोकार्पण 22 गांवों को मिलेगी राहत
WhatsApp-Image-2024-12-07-at-5.35.42-PM-1-1024x681 लोरमी क्षेत्र में 33/11 केव्ही सब स्टेशन का लोकार्पण 22 गांवों को मिलेगी राहत

DCG NEWS :- उप-मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि, क्षेत्र में बिजली की समस्या थी, जिसे हल करने का सार्थक प्रयास हुआ है। अब ग्रामीणों को कोई समस्या नहीं होगी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि बिजली की फिजूल खर्ची नहीं करनी है, बिजली की बचत करना है। अवैध कनेक्शन से बिजली खराब होता है। ट्रांसफर ब्लास्ट हो जाता है। ये सबसे बड़ी समस्या है। अवैध कनेक्शन न हो, इस बात का ध्यान रखना है। ग्रामीणों से उम्मीद है कि वे इस सुविधा का अच्छा लाभ उठाएंगे।

WhatsApp-Image-2024-12-07-at-5.35.41-PM-1024x681 लोरमी क्षेत्र में 33/11 केव्ही सब स्टेशन का लोकार्पण 22 गांवों को मिलेगी राहत

DCG NEWS :- इस अवसर पर कोमलगिरी गोस्वामी जी, मंडल अध्यक्ष महाजन जायसवाल जी, धनीराम यादव जी, प्रदीप मिश्रा जी, जवाहर दिवाकर जी, रामेश्वर बंजारे, रवि शर्मा, श्याम सुंदर जी, मोहित साहू जी, अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *