Top News दुर्ग भिलाई बलौदाबाजार बिलासपुर रायपुर
अब आप पूरी खबर को सुन भी सकते है
DCG NEWS :- राज्य शासन द्वारा प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को आंँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का सम्मान दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश पर महिला एवं बाल विकस विभाग अंतर्गत विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को उसके कार्यों व परिणामों को आम जनता के ध्यान में लाकर आंगनबाड़ी सेवाओं के प्रति सकरात्मक माहौल तैयार करने हेतु जिला पंचायत के सभा कक्ष में जिला स्तरीय एवं परियोजना स्तरीय उत्कृष्ट आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
DCG NEWS :- जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाली 16 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में कु.मनीषा नेताम, श्रीमती ललिता बाई वर्मा, श्रीमती लता वर्मा, सुखमंनी बंधु, श्रीमती श्वेता दुबे, श्रीमती लता देवांगन, श्रीमती लोकेश्वरी साहू, रानी मिश्रा, बिरिज महिलांगे, तारणी वर्मा,हेमिन वर्मा, नारायणी दास, सरिता धु्रव, राजनंदिनी, सुनीता, कस्तुरी शुक्ला शामिल है।
DCG NEWS :-इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने वाली 16 आंगनबाड़ी सहायिकाओं में श्रीमती कांति भारद्वाज, श्रीमती कमलेश्वरी पैंकरा,श्रीमती अनिता साहू, श्रीमती ललिता धु्रव, श्रीमती गंगा वर्मा, चंद्रिका बाई साहू, श्रीमती जागेश्वरी, बुधवंतिन कुर्रे, उर्मिला धु्रव, निलिमा लहरी, नीलू टंडन, चंपा धु्रव, राधा कन्नौजे, गुरूप्यारी,राधिका पटेल,सीमा धृतलहरे को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुमन योगेश वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी टिक्वेन्द्र जाटवर, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी आदित्य शर्मा, परियोजना अधिकारी श्रीमती सरस्वती चंद्रवंशी सहित पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Vinod sharma
Editor
Leave a Reply