DCG NEWS

जनता की बात

बलौदाबाजार में विश्व मधुमेह दिवस पर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान 30 वर्ष से ऊपर के लोगों की मुफ्त शुगर जाँच

DCG NEWS :- बलौदाबाजार में 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मनाया गया। इसके तहत 30 वर्ष से ऊपर के लोगों के रक्त की जाँच की गई। इसके साथ ही रक्त चाप जांच,स्वस्थ्य जीवन शैली संबंधी सलाह,आहार संबंधी सलाह,स्वास्थ्य शिक्षा, योग और दैनिक व्यायाम के महत्व को भी लोगों को बताया गया। इस वर्ष का थीम है बाधाओं को तोड़ना और अंतरालों को पाटना। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि,नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे रिपोर्ट -5 के अनुसार जिले में 30 वर्ष से अधिक आयु के 9 प्रतिशत लोगों को मधुमेह या शुगर होने की आशंका है। इसलिए 30 वर्ष से अधिक आयु वालों को इसकी जाँच अवश्य करवानी चाहिए। सिविल सर्जन डॉ के के टेम्भूरने के अनुसार मधुमेह जिसे आम बोल चाल में शक्कर की बीमारी भी कहते हैं ,में खून में शुगर की मात्रा अधिक हो जाती है। यदि शरीर में पर्याप्त मात्रा में इन्सुलिन हार्मोन नहीं है तो यह ग्लूकोज की मात्रा कोशिकाओं तक नहीं पहुँच पाती रक्त में ही इकट्ठा हो जाता है।

WhatsApp-Image-2024-11-14-at-7.48.25-PM-1024x770 बलौदाबाजार में विश्व मधुमेह दिवस पर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान 30 वर्ष से ऊपर के लोगों की मुफ्त शुगर जाँच

DCG NEWS :-बार बार पेशाब होना,वजन कम होना,थकान ,भूख ज्यादा लगना,घाव का धीरे भरना,प्यास लगना ये कुछ ऐसे लक्षण हैं जो इस बीमारी की शंका पैदा करते हैं। शुगर की अधिकता हृदय रोग,गुर्दा रोग ,मष्तिष्क विकार,आखों का धुंधला पन जैसे रोगों को जन्म देता है। बढ़ती उम्र,पारिवारिक इतिहास,मोटापा, अनियमित खान-पान ये कुछ कारण है जो इस रोग को जन्म देते हैं। सहायक नोडल एनसीडी सेल अविनाश केसरवानी के अनुसार एक स्वस्थ व्यक्ति का शुगर 140 तक माना जाता है।

DCG NEWS :- ज्यादातर मामलों में खान-पान ,उचित व्यायाम ,योग और दवाइयों से शुगर के उपचार किया जाता है जिससे यह नियंत्रित होता है। नशे का त्याग,कैफीन से परहेज,हरी सब्जियों का सेवन इसमे कारगर होते हैं। गंभीर मरीजों को इन्सुलिन हार्मोन देने की भी जरूरत पड़ सकती है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि मिश्रा ने बताया कि जिले में आयुष्मान आरोग्य मंदिर से लेकर जिला अस्पताल तक नि:शुल्क शुगर जाँच की सुविधा उपलब्ध है। बीमारी की स्थिति में दवाइयां भी मिलती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *