DCG NEWS

जनता की बात

“हिंदू नववर्ष 2025 पर रायपुर में भव्य शोभायात्रा | जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी नरेंद्राचार्य जी महाराज दक्षिण पीठ नाणीजधाम”

DCG NEWS :- जगद्गुरू रामानंदाचार्य श्री स्वामी नरेंद्राचार्य जी महाराज दक्षिण पीठ-नाणीजधाम, रत्नागिरी महाराष्ट्र के बैनर तले 30 मार्च 2025 को हिन्दू नववर्ष (नवरात्रि) के उपलक्ष्य में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है।इस शोभा यात्रा में हिंदू धर्म के सभी पंथों और समाज के धर्म प्रेमी भाई, माता और बहनें भाग लेंगी। इसमें हनुमान मंदिर समिति तात्यापारा, महाराष्ट्र मण्डल, मराठा समाज, कुनबी समाज, तेली समाज, यादव समाज, अर्द्धनारीश्वर धाम, वैष्णव किन्नर अखाड़ा, क्षत्रिय पवार समाज, संत समाज परिवार रायपुर, जगद्‌गुरू रामानंदाचार्य श्री स्वामी नरेंद्राचार्य जी महाराज स्व-स्वरूप संप्रदाय के रायपुर, दुर्ग, धमतरी, कांकेर, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद और बिलासपुर जिले के भक्तगण भाग लेंगे।

WhatsApp-Image-2025-03-29-at-10.43.51-PM-1-1-1024x768 "हिंदू नववर्ष 2025 पर रायपुर में भव्य शोभायात्रा | जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी नरेंद्राचार्य जी महाराज दक्षिण पीठ नाणीजधाम"

DCG NEWS :- शोभा यात्रा के दौरान नव देवियों झांकी तथा राउत नाचा जैसे छत्तीसगढ़ी संस्कृति तथा लेजिम का प्रदर्शन किया जावेगा।टोलियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यकम ढोल भजन कीर्तन के साथ आगे आगे चलेंगे।

WhatsApp-Image-2025-03-29-at-10.43.51-PM-2-1024x768 "हिंदू नववर्ष 2025 पर रायपुर में भव्य शोभायात्रा | जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी नरेंद्राचार्य जी महाराज दक्षिण पीठ नाणीजधाम"

DCG NEWS :- शोभा यात्रा का मार्ग:- तात्यापारा रायपुर से प्रारंभ होकर रामसागर पारा होते हुये गुरूनानक चौक, एम.जी. रोड से शारदा चौक से फूल चौक होते हुये तात्यापारा चौक से विश्वकर्मा भवन में समापन होगी।शोभा यात्रा का समय प्रातः 7:00 बजे से 9:00 बजे तक होगा।शोभा यात्रा में लगभग 1000 लोगों के शामिल होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *