DCG NEWS

जनता की बात

गुरु नानक जयंती पर खरोरा में भव्य आयोजन श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत

DCG NEWS :- सिख पंथ के प्रथम गुरु, गुरुनानक देव का 555वां प्रकाश पर्व इस वर्ष खरोरा में भव्यता और उल्लास के साथ मनाया गया । इस पावन अवसर पर मंगलवार को उनके उपदेशों को समर्पित नगर कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसे श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया। नगर कीर्तन में पांच प्यारों की अगुवाई में सजाई गई सुंदर पालकी आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। जहां-जहां पांच प्यारों का जत्था गुजरा, श्रद्धालुओं ने अपने मार्गदर्शन में रास्ता साफ किया। नगर कीर्तन में सिख समुदाय के साथ-साथ अन्य धर्मों के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। गुरु जी की शिक्षाओं और संदेशों से प्रेरित श्रद्धालुओं का उत्साह देखने योग्य था।
नगर कीर्तन खरोरा में स्थित गुरुद्वारा से प्रारंभ हुआ जो पुराना थाना, पुराना तिगड्डा चौक , होते हुए वापस गुरुद्वारा में समाप्त हुई।

WhatsApp-Image-2024-11-13-at-5.20.12-PM-1024x580 गुरु नानक जयंती पर खरोरा में भव्य आयोजन श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत
WhatsApp-Image-2024-11-13-at-5.20.10-PM-1024x588 गुरु नानक जयंती पर खरोरा में भव्य आयोजन श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत

DCG NEWS :- हर साल की तरह इस बार भी नगर कीर्तन यात्रा गतका पार्टी के साथ निकली । पंजाब से आए गतका दल ने हैरान करने वाले करतब दिखाएं । इसमें तलवारबाजी के साथ-साथ अन्य करतब दिखाएं गए । इस वर्ष भी नगर के जिसमे विभिन्न समाज के बंधुओ, द्वारा, समाज के परिवारों, पंज प्यारो और गुरुग्रंथ साहेब महाराज का स्वागत कर चाय नास्ते की सेवा की गई,
यहां यात्रा में शामिल लोगों के लिए विशेष तौर पर इस मौके पर आतिशबाजी का विशेष कार्यक्रम रखा गया था जिसने प्रकाशोत्सव की खुशियों में चार चांद लगा दिए। शोभायात्रा वापस गुरूद्वारे पहुंची। जहा पूरे समान के साथ गुरु ग्रंथ साहेब को उनके निज स्थान मे पंज प्यारो के साथ ले जाया गया जहा, समाप्ति पश्चात्,प्रबंधक कमेटी द्वारा पंज प्यारो का संम्मन किया गया समाप्ति
गुरु के लंगर की सेवा की गई

WhatsApp-Image-2024-11-13-at-5.20.11-PM-2-1024x580 गुरु नानक जयंती पर खरोरा में भव्य आयोजन श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत

DCG NEWS :- पर्व के लिए गुरुद्वारे को भी विशेष तौर पर सजाया गया था। दीपमालिकाओं से इसकी आकर्षक सजावट की गई थी वहीं गुरू ग्रंथ साहेब की आसंदी को भी विशेष तौर पर सजाया गया था। यहां गुरुकीर्तन का कार्यक्रम रखा गया था।
इस मौके, नगर के बढ़ी संख्या में सिख समुदाय सहित नगर गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *