DCG NEWS :- सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सुशासन सप्ताह अंतर्गत सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित पण्डित चक्रपाणी शुक्ल स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में विधानसभा स्तरीय वृहद महतारी वंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का शाल – श्रीफल से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मंत्री श्री वर्मा ने बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ दिलाई।


DCG NEWS :- समारोह को सम्बोधित करते हुए राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर महिलाओं को सम्मनित करने सभी विधानसभा में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। हमारी सरकार मातृ शक्तियों को पहचान दिलाने, आत्मनिर्भऱ बनाने एवं उनके आत्मसम्मान के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के सम्मान के लिए हर घर में शौचालय निर्माण कराया, पेयजल की सुविधा के लिए जलजीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंच रहा है, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पक्का मकान एवं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से रसोई गैस मिल रही है। हमारी सरकार ने राशन कार्ड में महिलाओं को मुखिया बनाया है। उन्होंने कहा कि अब पंचायतों में महतारी सदन का निर्माण किया जा रहा है जिसमें समूह की महिलाएं बैठक आदि कर सकेंगी। महतारी सदन में पानी बिजली एवं बाॉउंड्री वाल की भी सुविधा होगी। इसीतरह अब गांव गांव में प्रधानमंत्री आवास के तहत आवास निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। जिनको अब तक आवास स्वीकृत नहीं हुआ है उन्हें अगले 4 साल में स्वीकृत हो जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं की जिम्मेदारी गृहस्थी संभालने के साथ ही बच्चों को संस्कारवान बनाने की भी। बच्चे की गलती पर मौन सहमति न दें बल्कि सही रास्ता दिखाएं।

DCG NEWS :- जांजगीर – चम्पा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा कि सरकार अपने किये गए अधिकांश वादा पूरा कर दी है और जो शेष है उसे भी पूरा करेगी। हमारी सरकार नारी सशक्तिकरण एवं महिला सम्मान को आगे बढ़ा रही है। सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से महिलाएं जागरूक हो रही हैं। मातृशक्ति अपनी शक्ति को पहचाने और निरंतर आगे बढ़ें।
कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, जनपद अध्यक्ष सुमन वर्मा ने भी सम्बोधित किया।
DCG NEWS :- इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, जनपद उपाध्यक्ष ईशान वैष्णव सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में महतारी वंदन योजना के हितग्राही उपस्थित थे।

Leave a Reply