सार
DCG NEWS :- जांजगीर-चाम्पा जिले के बलौदा क्षेत्र में पिछले 19 दिनों से एक दंतैल हाथी आतंक मचा रहा था। हाथी ने छाता जंगल में फसल को नुकसान पहुँचाया और ग्राम डोंगी पेंड्री में 1 तथा लेवई गांव में 2 मवेशियों को मार डाला। हाथी के आतंक के कारण बिजली की आपूर्ति भी काट दी गई थी। अब हाथी कटरा जंगल से होते हुए बिलासपुर जिले की ओर बढ़ गया है, जिससे बलौदा क्षेत्र के लोग राहत महसूस कर रहे हैं। (पूरी खबर नीचे है )
अभी की खबर
- बलौदाबाजार में 75.6 लीटर अवैध विदेशी मदिरा जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
- द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म टैक्स फ्री मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की सराहना
- 200 करोड़ की लागत से तैयार सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बिलासपुर और सरगुजा संभाग को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं
- जवानों और किसानों के प्रति मुख्यमंत्री का अपनापन बस्तरिया बटालियन में संवेदनशीलता की मिसाल
- बाल विवाह के दुष्प्रभाव और रोकथाम के लिए बलौदाबाजार प्रशासन का सशक्त कदम
पूरी खबर
DCG NEWS:- जांजगीर-चाम्पा जिले के बलौदा क्षेत्र में पिछले 19 दिनों से एक दंतैल हाथी ने आतंक मचाया था। इस दौरान हाथी ने छाता जंगल में डेरा डाले रखा और रात में फसलों को नुकसान पहुँचाया। अब हाथी ने कटरा जंगल से होते हुए बिलासपुर जिले की ओर रुख कर लिया है, जिससे बलौदा क्षेत्र के लोग राहत महसूस कर रहे हैं।
DCG NEWS :- हाथी ने ग्राम डोंगी पेंड्री में 1 और लेवई गांव में 2 मवेशियों को मार डाला। यह हाथी 20 दिन पहले कोरबा जिले के जंगल से निकला था और अब बिलासपुर जिले में पहुंच गया है। हाथी के आतंक के कारण क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति काट दी गई थी, जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। अब हाथी के जंगल से चले जाने के बाद बलौदा क्षेत्र के लोग कुछ राहत महसूस कर रहे हैं।
Leave a Reply