DCG NEWS :- संभागायुक्त बिलासपुर श्री महादेव कावरे ने सुशासन तिहार के तहत बिलासपुर नगर निगम के तोरबा क्षेत्र के सामुदायिक भवन में संचालित आवेदन प्राप्ति का निरीक्षण किया गया । यहाँ अभी तक २७ आवेदन प्राप्त होना बताया गया । प्राप्त आवेदन का पंजीयन किया जा रहा है । आवेदन में मांग ज़्यादा है, शिकायत कम आई हैं। संभागायुक्त ने ज़्यादा से ज़्यादा प्रचार करने कहा ताकि लोग आवेदन कर सकें । दिनांक 11 अप्रैल को आवेदन देने की अंतिम तिथि है । इसके पश्चात विकासखंड मस्तूरी के दर्रीघाट पंचायत में निरीक्षण में अब तक 167 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें भूमिहीन कृषि मज़दूर योजना के तहत माँग और शौचालय की मांग ज़्यादा है। उपस्थित एसडीएम श्री प्रवेश पैकरा को धान खरीदी केंद्र निरीक्षण करने भी संभागायुक्त ने निर्देशित किया क्योंकि इसके सड़क की माँग भी आई थी । संभागायुक्त ने जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा के अमरताल ग्राम पंचायत में भी आवेदन प्राप्ति का निरीक्षण किया जिसमें अब तक 136 आवेदन प्राप्त हुए है। सभी को ऑनलाइन करने निर्देशित किया गया ।


Vinod sharma
Editor
Leave a Reply