DCG NEWS :- उप मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक अरुण साव सोमवार को लोरमी पार्टी कार्यालय में आयोजित सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता सम्मलेन में शामिल हुए। इस सम्मेलन में श्री साव ने संगठन को सशक्त बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को संकल्पित किया एवं उनमें एक नई ऊर्जा और जोश का संचार गया। गौरतलब है कि, इस सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता, मंडल पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि गण एवं 400 से अधिक सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में श्री साव ने कहा कि, पार्टी की विचारधारा, मोदी सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए आह्नान किया।

उप-मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है। आने वाले समय में लोरमी विधानसभा में भाजपा को नई ऊंचाई तक पहुंचाने का कार्य आप जैसे सक्रिय कार्यकर्ता ही करेंगे। बता दें कि सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त ऊर्जा और उत्साह देखने को मिला। श्री साव ने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी की सभी गतिविधि को सरल ऐप में अपलोड करने का आग्रह किया। साथ ही प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुनने और उस पर चर्चा करने की बात कही। और इसकी फोटो एप में अपलोड करने का आग्रह किया।

Leave a Reply