DCG NEWS :- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए 192 करोड़ 8 लाख 69 हजार रुपये की लागत के 242 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

DCG NEWS :- इसमें 41 करोड़ 93 लाख 50 हजार रुपये के 122 कार्यों का भूमिपूजन और 150 करोड़ 15 लाख 19 हजार रुपये के 120 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सौगातें
DCG NEWS :- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 531 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही 10 लाभार्थियों को उनके आवास की चाबियां सौंपी गईं।
पंचायतों एवं युवाओं का सम्मान
DCG NEWS :- पीएम जनमन आदर्श पंचायत के तहत ग्राम पंचायत ब्लदाकछार और अवराई को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त “हम होंगे कामयाब” योजना के अंतर्गत 13 युवाओं को सम्मान पत्र प्रदान किए गए।

शहीद वीर नारायण सिंह का वंशज सम्मान
DCG NEWS :- कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों को साल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति
DCG NEWS :- इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम, टंक राम वर्मा, प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, सनम जांगड़े, शिशुपाल सोरी, शहीद वीर नारायण सिंह के वंशज राजेंद्र दीवान, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम ने जिले के विकास की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ा है।

Leave a Reply