Top News दुर्ग भिलाई बलौदाबाजार बिलासपुर रायपुर
अब आप पूरी खबर को सुन भी सकते है
DCG NEWS :- बिलासपुर कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में दूर-दराज से आये लोगों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने सभी की समस्याओं को इत्मीनान से सुना और निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन भेजते हुए जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।
DCG NEWS :- साप्ताहिक जनदर्शन में सिरगिट्टी नयापारा निवासी श्रीमती निर्मला बाई यादव ने राजकुमार यादव द्वारा उनके भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत कलेक्टर से की। कलेक्टर ने आवेदन एसडीएम को भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। लिंगियाडीह निवासी संतोषी बाई ने आवास योजना का लाभ दिलाने कलेक्टर को आवेदन सौंपा है। उन्होंने बताया कि वे विगत 30 वर्षो से किराये के मकान में रहकर रोजी मजदूरी से जीवन यापन कर रही है। कलेक्टर ने आवेदन नगर निगम बिलासपुर को भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। पचपेड़ी तहसील के ग्राम भुरकुण्डा निवासी श्री मंशाराम ने किसान पुस्तिका बनवाने, नाम दर्ज करवाने एवं बी 1 खसरा को ऑनलाईन कराने आवेदन दिया। इस मामले को एसडीएम मस्तूरी देखेंगे।
DCG NEWS :- बिल्हा विकासखंड के वार्ड क्रमांक 07 निवासी श्री अमरीक सिंह ने जमीन बटांकन के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम बिल्हा को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विकासखण्ड मस्तूरी के ग्राम कर्रा निवासी श्री फिरतु धनुहार ने पटवारी द्वारा 35 डिसमिल जमीन का नकल, नक्शा एवं खसरा नहीं दिए जाने एवं सीमांकन नहीं करने की शिकायत कलेक्टर से की। इस मामले को एसडीएम मस्तूरी देखेंगे।
Vinod sharma
Editor
Leave a Reply