Top News दुर्ग भिलाई बलौदाबाजार बिलासपुर रायपुर
सार
DCG NEWS :- भिलाई स्थित शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज की पार्किंग से लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी अस्पताल का सिक्योरिटी गार्ड, आकाश चौबे निकला, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस ने 11 मोटरसाइकिलें जब्त की हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपए है। आरोपियों ने 8-9 महीनों में 11 मोटरसाइकिलें चुराईं, जिनमें से 5 की बिक्री हो चुकी थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है
अभी की खबर
- बलौदाबाजार में 75.6 लीटर अवैध विदेशी मदिरा जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
- द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म टैक्स फ्री मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की सराहना
- 200 करोड़ की लागत से तैयार सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बिलासपुर और सरगुजा संभाग को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं
- जवानों और किसानों के प्रति मुख्यमंत्री का अपनापन बस्तरिया बटालियन में संवेदनशीलता की मिसाल
- बाल विवाह के दुष्प्रभाव और रोकथाम के लिए बलौदाबाजार प्रशासन का सशक्त कदम
पूरी खबर
DCG NEWS :- दुर्ग जिले के भिलाई स्थित शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज की पार्किंग से लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की शिकायतों के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पता चला कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि अस्पताल का सिक्योरिटी गार्ड है। पुलिस ने अब तक 11 मोटरसाइकिलें जब्त की हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 10 लाख रुपए है।
DCG NEWS :- भिलाई नगर के सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि लगातार चोरी की शिकायतें मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी, सिक्योरिटी गार्ड आकाश चौबे (23 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। आकाश ने स्वीकार किया कि वह पार्किंग एरिया की पूरी जानकारी रखता था और अपने साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिलों की चोरी करता था।
DCG NEWS :- आकाश ने अपने साथी सतीश सिन्हा (27 वर्ष), अजय चौहान (23 वर्ष), सूरज साहू (22 वर्ष), और उमेश कुमार साहू (25 वर्ष) के साथ मिलकर यह योजना बनाई कि पार्किंग में कई गाड़ियां खड़ी रहती हैं और वे अस्पताल स्टाफ होने के कारण शक के दायरे में नहीं आएंगे। वे लॉक तोड़कर मोटरसाइकिलों की चोरी करते और उन्हें सस्ते दामों पर बेच देते थे। पिछले 8-9 महीनों में उन्होंने 11 मोटरसाइकिलें चुराईं, जिनमें से 5 की बिक्री की जा चुकी थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave a Reply