Top News दुर्ग भिलाई बलौदाबाजार बिलासपुर रायपुर
सार
DCG NEWS बिलासपुर :-बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने अकलतरी गांव में आयोजित कार्यक्रम में जय भारत स्व-सहायता समूह की दीदियों को 21 लाख रुपये का लाभांश वितरित किया। बिल्हा ब्लॉक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित पशु आहार इकाई ने 1.6 वर्षों में 2 करोड़ 12 लाख रुपये की बिक्री की है, जिससे समूह ने 21 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। इस पहल के तहत सभी सदस्य “लखपति दीदी” की श्रेणी में आ गए हैं। विधायक श्री शुक्ला ने महिलाओं के स्वावलंबन और शिक्षा को प्रोत्साहित करने के सरकारी प्रयासों की सराहना की और मुर्गीपालन इकाई का निरीक्षण कर विस्तार के सुझाव दिए। कार्यक्रम में समूह की अध्यक्ष श्रीमती आरती धीवर ने बताया कि इस सफलता ने उनके जीवन स्तर और सामाजिक पहचान को बढ़ाया है। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों का इकाई के विकास में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। पूरी खबर नीचे है
अब आप पूरी खबर को सुन भी सकते है
पूरी खबर

DCG NEWS बिलासपुर :- बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने आज समूह की दीदियों को लाभांश का चेक वितरित किया। बिल्हा ब्लॉक अंतर्गत स्थापित पशु आहार इकाई जो कि जय भारत स्व सहायता समूह द्वारा पिछले 1.6 वर्ष से संचालित है। इकाई का वर्तमान टर्न ओवर 2 करोड़ से अधिक है एवं समूह के द्वारा 21 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है जिसका लाभांश आज विधायक श्री सुशांत शुक्ला के कर कमलों द्वारा वितरित कर समूह के सभी सदस्यों को लखपति दीदी की श्रेणी मे लाया गया।
DCG NEWS बिलासपुर :-लखपति दीदी पहल कार्यक्रम के तहत अकलतरी गांव में आयोजित लाभांश वितरण कार्यक्रम में बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने शिरकत कर महिला समूहों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि के रूप में बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि सरकार महिला स्वावलंबन और शिक्षा को बढ़ावा देने निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में किये जा रहे प्रयास एवं भविष्य को योजनायों की जानकारी दी।उन्होंने समूहों द्वारा स्वावलंबन के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। विधायक श्री शुक्ला ने परिसर में संचालित- मुर्गीपालन इकाई का अवलोकन किया और इसके विस्तार के विषय में अपने सुझाव दिए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के DMM श्री रामेन्द्र गुर्जर पी. के द्वारा बिहान योजना के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई।

DCG NEWS बिलासपुर :-उल्लेखनीय ही कि अकलतरी में पशु आहार उत्पादन इकाई का संचालन आजीविका मिशन के तहत महिला समूहों द्वारा किया जा रहा है। समूह द्वारा उच्च गुणवत्ता का पशु आहार व कुक्कुट आहार का निर्माण कर क्षेत्र के पशुपालकों को विक्रय किया जाता है। सत्रह माह में समूह द्वारा सात सौ क्विंटल पशु आहार का निर्माण कर दो करोड़ बारह लाख की बिक्री की गई। समूह कि अध्यक्ष श्रीमती आरती धीवर ने बताया कि लखपति बन जाने से घर, समाज और गांव में हमारी पहचान बढ़ी है। जीवन स्तर और बच्चो की परवरिश का स्तर भी बढ़ा है। उन्होने पशु पालन विभाग के संयुक्त संचालक डा. पी एस एस तंवर एवं डॉ० अजय अग्रवाल का पशु आहार इकाई को सहयोग देने के लिए आभार जताया।

Leave a Reply