Top News दुर्ग भिलाई बलौदाबाजार बिलासपुर रायपुर
अब आप पूरी खबर को सुन भी सकते है
DCG NEWS :- बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम परसापाली से आये हुए दिव्यांग दम्पत्ति राम लाल यादव एवं श्रीमती रामकुमारी यादव,विकासखंड पलारी अंतर्गत ग्राम घोटिया निवासी महेंद्र कुमार सांडे एवं मधुबाला मांजरे को निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत एक-एक लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान कर शुभकामनाएं दी है। राशि मिलने पर हितग्राहियों ने राज्य सरकार के प्रति खुले में मन से आभार व्यक्त किया है।
फूलों के व्यापार को बढ़ाऊंगा-दिव्यांग महेंद्र कुमार
DCG NEWS :- महेंद्र कुमार ने बताया की हम दोनों की शादी मई 2024 में हुई है। योजना के संबंध में जानकारी मिलने पर हमने जिला कार्यालय में आवेदन किया। आज हम दोनों को समाज कल्याण विभाग द्वारा 50-50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में मिल रहा है। मेरा पलारी नगर में एक छोटा सा फूलों का दुकान है। यह राशि मेरे इस दुकान को आगे बढ़ाने में उपयोगी सिद्ध होगा। इस राशि का उपयोग कर मै दुकान को विस्तार करके अपने और अपने परिवार की आजीविका चलाऊंगा। इस योजना के लिए मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी और जिला प्रशासन का बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
DCG NEWS :- उक्त योजना के विषय में जानकारी देते हुए उप संचालक समाज कल्याण अरविंद गेड़ाम ने बताया कि विभाग द्वारा निःशक्त दम्पत्तियों को विवाह उपरान्त छः माह के भीतर आवेदन करना अनिवार्य है। निःशक्त दम्पत्ति में से एक निःशक्त होने पर 50 हजार एवं दोनो निःशक्त होने पर एक लाख रूपये की सहायता राशि देने का प्रावधान है।
Vinod sharma
Editor
Leave a Reply