DCG NEWS

जनता की बात

बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने किसानों से ऑनलाइन संवाद, धान खरीदी व्यवस्था की समीक्षा

DCG NEWS :- बलौदाबाजार कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने संयुक्त जिला कार्यालय में संचालित सम्पर्क केंद्र से धान बेचने उपार्जन केंद्र पहुंचे किसानों से ऑनलाइन माध्यम से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने किसानों से धान बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत या केंद्र की व्यवस्थाओ के बारे में पूछताछ की। किसानों ने बताया की धान बेचने में कोई परेशानी नहीं हो रही है,कुछ केंद्र में हमालों की दिक्कत हो रही है जिसे दूर करने के लिए केंद्र प्रभारी को बताया गया है। बरदाने की कमी अब नहीं है। कलेक्टर ने केंद्र प्रभारियों को बरदाने की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए सहकारिता विभाग के नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।

WhatsApp-Image-2024-11-29-at-4.47.57-PM-1024x768 बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने किसानों से ऑनलाइन संवाद, धान खरीदी व्यवस्था की समीक्षा

DCG NEWS :- कलेक्टर ने किसानों को बताया कि जिले में पर्याप्त बरदाने है और सभी उपार्जन केंद्रों में मांग के अनुसार उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानों को स्वयं क़ा बारदाना लाने की कोई आवश्यकता नहीं है लेकिन स्वेच्छा से लाना चाहें तो ला सकते है।किसानों के बरदाने को 25 रुपये प्रति नग की दर से ख़रीदा जाएगा। कलेक्टर ने केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसानों को बारदाना लाने न कहा जाए, किसी केंद्र में ऐसी शिकायत मिलने पर केंद्र प्रभारी पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने हमालों की समस्या के समाधान के लिए केंद्र प्रभारियों को आवश्यक व्यवस्था करने कहा तथा बताया कि शासन द्वारा हमाली दर की राशि में वृद्धि की गई है जो बढ़कर 25 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। उन्होने उपार्जन केंद्रों से धान को संग्रहण केंद्रों में परिवहन अगले सोमवार से शुरू करने और आवश्यकतानुसार खरीदी लिमिट बढ़ाये जाने की जानकारी दी।

DCG NEWS :- कलेक्टर ने खरही, लवन, खम्हरिया, अहिल्दा,रसेड़ा, रिसदा, दशरमा, दामाखेड़ा, टेहका, लेवई लाहोद सहित अन्य उपार्जन केंद्र के केंद्र प्रभारी एवं किसानों से बात की। उन्होने केंद्र प्रभारियो को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अब तक जिले में धान खरीदी सुचारु रूप से जारी है, सभी निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों क़ा निर्वहन करते हुए पारदर्शी ढंग से धान खरीदी सम्पन्न कराएं। किसानों की सुविधाओं का ख्याल रखें,धान बेचने में उन्हें कोई दिक्क़त न हो।
इस दौरान संपर्क केंद्र में उप संचालक क़ृषि दीपक कुमार नायक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी जी. एन. साहु, सहकारिता विस्तार अधिकारी देवेंद्र नेताम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *