DCG NEWS :- हर जिले की तरह दुर्ग में भी नगरनिगम द्वारा शहर के वार्डो में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोज किया जा रहा है। लेकिन शिविर में अधिकारियों के द्वारा लापरवाही देखने को मिल रही है तो शिविर स्थल पर आम आदमी पार्टी के सदस्य जनता के सहयोग के लिए प्रातः 10:00 बजे पहुंच कर शिविर स्थल पर कड़ी नजर रखे हुए थे जन समस्या निवारण पखवाड़ा की पोल खोल कार्यक्रम के तहत आप के क्रतिकारी सदस्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम की पोल खोलने के लिए 7 अगस्त को दुर्ग विवेकानंद सभाग्रह पहुंचे
जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया
DCG NEWS :- शिविर लगाने के लिए जारी किए गए आदेश पत्र में आयुक्त के हस्ताक्षर हैं आदेश पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए बताया कि आयुक्त ने मनगढ़ंत ढंग से 65 वार्ड में शिविर हेतु आदेश जारी कर दिया जो कि गंभीर त्रुटी है उक्त पत्र में 7अगस्त को 14 वार्डों के समस्याओं को शिविर लगाने का उल्लेख है जबकि 9 वार्ड होने चाहिए l यह छोटी मोटी घटना नहीं, इस गलती के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को आप ने निलंबित करने की मांग की, साथ में सवाल किया कि क्या आयुक्त ने बिना देखे पत्र पर हस्ताक्षर किया? जिला सरकार के द्वारा जन समस्या निवारण पखवाड़ा मात्र दिखावा के अलावा कुछ नहीं है। इस दौरान उपस्थित सदस्य डॉक्टर एस के अग्रवाल, मेहरबान सिंह, श्रीमती के ज्योति, रवि साहू, सौरव, रउफ अंसारी, मनीष मिश्रा, अजय साहू, सुरेश साहू, धर्मेंद्र चौधरी, बाबा खान, अविनाश गायकवाड आदि उपस्थित थे
मेहरबान सिंह ने बताया
DCG NEWS :- शिविर में सिर्फ भीड़ दिखाने के लिए महिला बाल विकास विभाग द्वारा सभी संबंधित वार्ड की आंगनवाड़ी सहायिका और कार्यकर्ता को बुलाकर शिविर स्थल में बैठ कर रखा गया l स्वास्थ्य विभाग के प्लेसमेंट कर्मचारियों को बैठक भीड़ दिखाने का कार्य महापौर एवं विधायक द्वारा दिखावे के लिए किया गया l
Leave a Reply