DCG NEWS

जनता की बात

मवेशियों को सड़क दुर्घटना से बचने के लिए पहना रहे रेडियम पट्टी

DCG NEWS :- भारतीय संस्कृति में गाय को माता का दर्जा दिया गया है,और इसका धार्मिक, सांस्कृतिक, और सामाजिक महत्व सदियों से चला आ रहा है। और बहुत से लोग में गायों के प्रति प्रेम और उनकी देखभाल को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ी है, जिससे यह साबित होता है कि लोग गायों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से समझने लगे हैं गायों के प्रति प्रेम और उनके संरक्षण को लेकर हाल के दिनों में कई महत्वपूर्ण अभियान सामने आई हैं,जिसमे दुर्ग लोकसभा अध्यक्ष डॉक्टर एसके अग्रवाल, आरटीआई प्रदेश अध्यक्ष मेहरबान सिंग, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह के नृतत्व में मवेशियों को प्रकाश से चमकने वाला बेल्ट पहनाया ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लग सके l डॉक्टर एस के अग्रवाल ने बताया की मानव सुरक्षा एवं गौ सुरक्षा कैसे संभव है l डॉक्टर अग्रवाल ने कहा कि भाजपा गौ माता के नाम पर सिर्फ राजनीति करती है लेकिन गौ माता की सुरक्षा के लिए उसके पास कोई योजना नहीं है l आम आदमी की सुरक्षा के लिए भाजपा कांग्रेस पास कोई योजना नहीं है l कुछ दिन पहले राजनांदगांव जाने वाले शिवनाथ नदी ओवर ब्रिज पर लगभग 20 मवेशियों को एक टेलर ने रौंद दिया l अधिकतर बरसात के मौसम में मवेशी सुखी जगह ढूंढकर रोड के बीच में आकर के बैठ जाते हैं जिससे वाहन चालकों को रात के अंधेरे में ना देखने के कारण दुर्घटनाएं होती है l इससे गौ माता को भी नुकसान होता है तथा वाहन चालक को भी अपनी जान गवानी पड़ती है l

DCG NEWS :- मेहरबान सिंह ने कहा कि गाय भाजपा के लिए मात्र राजनीतिक उपयोग की वस्तु है l भाजपा के द्वारा गाय के नाम पर राजनीति तो बहुत की जाती है लेकिन गौ माता की सुरक्षा को लेकर उनके पास कोई योजना नहीं है l विधानसभा में गौ माता को लेकर कानून बनाना काफी नहीं है l रोड पर बैठे मवेशियों से वाहन चालकों की कितनी दुर्घटनाएं होती है बहुत सारे लोग लोगों के हाथों टूट जाते हैं अपनी जवान जान गंवानी पड़ती है इस समस्या के निदान के लिए सरकार के पास कोई प्रभावशाली योजना नहीं है l

DCG NEWS :- जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि आप अपनी आसपास की गली मोहल्ले में नजर घूमाकर मुख्य मार्ग पर देखें तो आपको स्पष्ट होगा की ऐसी कोई जगह नहीं जहां पर मवेशी रोड के बीच बैठे नहीं है l हर वार्ड के चौक चौराहे पर, मार्केट में आपको रोड पर बैठे मवेशी दिख जाएंगे l आए दिन दुर्घटनाएं होती आ रही है लेकिन स्थानीय प्रशासन मवेशियों पकड़ कर ले जाता है फिर छोड़ देता है l इनके लिए गौठन भी बनाए गए हैं लेकिन उसके बावजूद समस्या अपनी जगह पर बनी हुई है l इनके मालिकों के ऊपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती जिसके कारण यह मवेशी रोड पर आकर के बैठ जाते हैं जो कि दुर्घटना का एक मुख्य कारण है l

DCG NEWS :- आम आदमी पार्टी आने वाले समय में अलग-अलग चौक और वार्डों में जाकर मवेशियों, गौ माता की गले में सिलिकॉन की पत्ती बांधने का अभियान चलाएगी l जिससे रात के अंधेरे में होने वाली दुर्घटनाओं से जनहानि तथा गौ माता की सुरक्षा हो सके l उपस्थित सदस्य डॉक्टर एसके अग्रवाल, मेहरबान सिंह, संजय सिंह, हरचरण सिंह, जसप्रीत सिंह धर्मेंद्र चौधरी, मनीष मिश्रा, अजय साहू, रउफ अंसारी, देवेन्द्र बिज़लेकर, सुरेश साहू और शेलेन्द्र सिंह |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *