DCG NEWS

जनता की बात

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी के परिवारजनों के साथ जमकर खुशियों की होली खेली, उड़ाएं रंग गुलाल

DCG NEWS :- लोरमी। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आज लोरमी के मंगलम भवन में आयोजित होली मिलन समारोह में विधानसभा क्षेत्र के अपने परिवारजनों के साथ जमकर खुशियों की होली खेली। इस अवसर पर उन्होंने एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाए दी।

WhatsApp-Image-2025-03-26-at-7.04.31-PM-1024x681 उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी के परिवारजनों के साथ जमकर खुशियों की होली खेली, उड़ाएं रंग गुलाल

DCG NEWS :- उप मुख्यमंत्री श्री साव ने सम्मानित क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि, बड़ी संख्या में आप सभी समारोह में पधारे हैं, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि, रंगों का त्योहार होली मनाने मेरे परिजन इकट्ठा हुए हैं। परिवार में जैसे त्योहार मनाते हैं, वैसे ही यह लोरमी परिवार का होली मिलन समारोह है। मैं भी आपके परिवार का सदस्य हूं।

WhatsApp-Image-2025-03-26-at-7.04.21-PM-1024x681 उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी के परिवारजनों के साथ जमकर खुशियों की होली खेली, उड़ाएं रंग गुलाल

DCG NEWS :- इस खास मौके पर परिजनों ने छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया। यह भाईचारा, प्रेम, सौहार्द और खुशियों का त्योहार है। श्री साव ने कहा कि, आप सभी का पूरा जीवन इसी तरह रंगों से भरा हो, खुशियों से भरा हो, आप सबके परिवार में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आएं और हम सब मिलकर लोरमी क्षेत्र को विकास की दिशा में तेज गति से आगे लेकर जाएं, यहीं कामना है।

WhatsApp-Image-2025-03-26-at-7.04.30-PM-1024x681 उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी के परिवारजनों के साथ जमकर खुशियों की होली खेली, उड़ाएं रंग गुलाल

DCG NEWS :- समारोह में लोक गायिका गरिमा दिवाकर एवं उनकी टीम ने मुख मुरली बजाए, छोटे से श्याम कन्हैया जैसे कई फाग गीत प्रस्तुत कर सांस्कृतिक धरोहर की याद दिलाई। वहीं फाग गीत सुनकर झूमे और रंग गुलाल उड़ाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *