DCG NEWS

जनता की बात

डीएमएफ बैठक: 81 करोड़ की कार्य योजना और ग्रामीण विकास में नई प्राथमिकताएं

DCG NEWS :- बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता एवं कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा की उपस्थिति में आज जिला खनिज न्यास संस्थान के शासी परिषद की बैठक सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई। अपूर्ण कार्यो शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है।

DCG NEWS :- इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लगभग 81 करोड़ की कार्य-योजना का अनुमोदन किया गया है। जिसमें 2024-25 के कार्य योजना अन्तर्गत प्राथमिक सेक्टर में 49 करोड़ रूपये एवं अन्य सेक्टर के लिए 32 करोड़ रूपये के कार्य शामिल है।

DCG NEWS :- उक्त बैठक में जांजगीर चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े,विधायक भाटापारा इंद्र साव, बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे, सदस्य अजय राव,संकेत अग्रवाल, चित्ररेखा साहू अन्य नामांकित सदस्यो सहित जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल,डीएफओ मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह,अन्य समस्त विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित रहे।

WhatsApp-Image-2024-12-23-at-6.15.32-PM-1024x682 डीएमएफ बैठक: 81 करोड़ की कार्य योजना और ग्रामीण विकास में नई प्राथमिकताएं

DCG NEWS :- कैबिनेट मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने कहा कि डीएमएफ का ग्रामीण विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान है। हमारी सरकार एक नई सकारात्मक सोच के साथ कार्य करते हुए डीएमएफ की राशि का उचित उपयोग करेगी जिससे समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को उसका लाभ मिल सके। उन्होने कहा कि सभी निर्माण एजेंसियां समय सीमा भीतर गुणवत्त्ता युक्त कार्य करे। उन्होंने दो टूक कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्त्ता से किसी भी प्रकार की समझौता नहीं स्वीकार की जाएंगी। श्री वर्मा ने निर्माण कार्यों से ज्यादा प्राथमिकता सेवा संसबंधी कार्यों को दिए गए हैं। अस्पतालों में डाॅक्टर, नर्स, टेक्निशियन के रिक्त पदों पर डीएमएफ के मद से पूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन विकास कार्यों के लिए सरकार से नियमित रूप से बजट नहीं मिल पाती है, उनके लिए गैप फिलिंग के तौर पर काम लिया जाएगें। इसके अतरिक्त अन्य कार्यों को सैद्धांतिक स्वीकृति भी प्रदान की गई।

WhatsApp-Image-2024-12-23-at-6.16.27-PM-1024x682 डीएमएफ बैठक: 81 करोड़ की कार्य योजना और ग्रामीण विकास में नई प्राथमिकताएं

DCG NEWS :- बैठक में पदेन अध्यक्ष जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने बैठक में जिला खनिज न्यास संस्थान के नियमों की प्रस्तुतिकरण के जरिए जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उपलब्ध कुल राशि के 60 प्रतिशत काम उच्च प्राथमिकता के और 40 प्रतिशत काम अन्य प्राथमिकता के कामों में खर्च किए जाएंगे। पदेन सचिव जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ने बताया कि उच्च प्राथमिकता के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण,स्वास्थ्य देख-भाल, शिक्षा, कृषि एवं अन्य गतिविधियां,महिला एवं बाल विकास,वृद्ध एवं निःशक्तजन कल्याण, कौशल विकास एवं रोजगार,स्वच्छता, जनकल्याण के काम, सतत जीविकोपार्जन और इन कामों को संपादित करने के लिए मानस संसाधन की आपूर्ति शामिल हैं।

DCG NEWS :- अन्य प्राथमिकता के अंतर्गत भौतिक अधोसंरचना,सिंचाई,ऊर्जा एवं जल विभाजक विकास,सार्वजनिक परिवहन,सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण,युवा गतिविधियों को बढ़ावा,ग्राम सभा के क्षमता विकास हेतु प्रशिक्षण,राज्य शासन की योजनाओं कार्यक्रम पूर्ति के लिए शामिल हैं। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर सीमा ठाकुर डीएमएफ सहायक विकास अधिकारी विजय बंजारे,दिले राम खुटे, एकाउंटेट शेखर सोनी सहित डीएमएफ के अधिकारी कर्मचारी के गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *