DCG NEWS :- सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे बलौदाबाजार कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन में सभी विकासखण्ड मुख्यालयों एवं 161 सहकारी समितियों तथा धान उपार्जन उप केन्द्रों में कृषि एवं सहकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि एवं समवर्गीय विभागों के द्वारा विभिन्न केन्द्र एवं राज्य पोषित योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गई। साथ ही प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र भाटापारा के वैज्ञानिकों द्वारा रबी फसलों हेतु कीटव्याधि नियंत्रण के उपाय एवं सम-सामयिक तकनीकी जानकारी प्रदान की गई।

DCG NEWS :- उक्त कार्यक्रम विकासखण्ड बलौदाबाजार के धान उपार्जन केन्द्र (कृषि उपज मण्डी परिसर) बलौदाबाजार में मुख्य अतिथि माननीय मंत्री खेलकूद एवं युवा कल्याण तथा आपदा प्रबंधन के प्रतिनिधि के रुप में श्री मदन वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित हुए। विकासखण्ड पलारी में धान उपार्जन केन्द्र (कृषि उपज मण्डी परिसर) पलारी में किसान सम्मेलन आयोजित हुआ,जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्री योगेश चंद्राकर, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, श्री खिलेन्द्र वर्मा जनपद अध्यक्ष पलारी, श्री विपीन बिहारी वर्मा, श्री तेजराम वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।

DCG NEWS :- विकासखण्ड भाटापारा में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति गोढ़ी ‘टी’ में माननीय श्री शिवरतन शर्मा पूर्व विधायक भाटापारा, श्रीमति भागमति ध्रुव जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार, श्री युगलकिशोर साहू अध्यक्ष सहकारी समिति गोढ़ी ‘टी’ उपस्थित हुए। विकासखण्ड सिमगा के धान उपार्जन केन्द्र (कृषि उपज मण्डी परिसर) सिमगा में श्री अनिल पाण्डेय,श्री केजुराम बघेल एवं विकासखण्ड कसडोल के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, मोहतरा में माननीय डॉ. सुदीप दास मानिकपुरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम सहकारी समिति के अध्यक्ष, सदस्य, प्रबंधक एवं कृषकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।


DCG NEWS :- बलौदाबाजार मंडी परिसर में आयोजित किसान सम्मेलन में कृषि विभाग द्वारा 31 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्रशस्ति पत्र, 3 किसानों को किसान समृद्धि योजनान्तर्गत चेक वितरण, 20 किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड वितरण, 5 किसानों को मूंग बीज का वितरण, मत्स्यपालन विभाग द्वारा 2 मछुवारा समितियों को जाल, 7 हितग्राहियों को आईस बॉक्स, उद्यान विभाग द्वारा 10 किसानों को पौध वितरण, सहकारिता विभाग द्वारा 3 किसानों को माईक्रो एटीएम कार्ड एवं शासन के निर्देशानुसार धान बेचने वाले सभी किसानों को माननीय मुख्यमंत्री जी का पत्र (विष्णु की पाती) 60000 नग का वितरण विकासखण्ड स्तर एवं सहकारी समितियों के माध्यम से किया गया।
DCG NEWS :- विकासखण्ड मुख्यालय,सहकारी समितियों के धान उपार्जन केन्द्रो एवं उप केन्द्रो में आयोजित किसान सम्मेलन में अधिक संख्या में किसान उपस्थित हुए। उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक के द्वारा जिले के किसान भाईयों से अपील की गई कि शासन के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेवें एवं कृषि एवं समवर्गीय विभागों के माध्यम से अतिरिक्त आय अर्जित कर जीवन स्तर में सुधार करें।

Leave a Reply