DCG NEWS

जनता की बात

बलौदाबाजार में घर-घर पहुंचा मुख्यमंत्री का संदेश, हितग्राहियों ने जताया आभार

DCG NEWS :- बलौदाबाजार राज्य शासन के निर्देश एवं कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में सरकार गठन के एक साल होने पर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा घर घर पहुंचकर विष्णु के पाती(पत्रों) का वितरण किया जा रहा है।

WhatsApp-Image-2024-12-17-at-5.31.51-PM-576x1024 बलौदाबाजार में घर-घर पहुंचा मुख्यमंत्री का संदेश, हितग्राहियों ने जताया आभार
WhatsApp-Image-2024-12-17-at-5.31.50-PM-1-1024x461 बलौदाबाजार में घर-घर पहुंचा मुख्यमंत्री का संदेश, हितग्राहियों ने जताया आभार

DCG NEWS :- जिसके जनपद पंचायत कसडोल अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना 24- 25 के ग्राम पंचायत मोहतरा ग्राम गोरधा, ग्राम पंचायत नवागांव के आश्रित गांव कोठारी व तालदादार में स्वीकृत हितग्राहियों को माननीय मुख्यमंत्री जी के पाती (पत्र) उनके आवास निर्माण स्थल में पहुंच कर दिया गया। हितग्राहियों द्वारा भी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रोजगार सहायक, आवास मित्र सहित जनपद के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *