Loading Now

हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्कूल के छात्रों ने निकाली रैली, जन जागरूकता का कार्य

BREAKING News

हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्कूल के छात्रों ने निकाली रैली, जन जागरूकता का कार्य

DCG NEWS :- देशभर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत दुर्ग जिले के सन साइन स्कूल के छात्रों द्वारा एक विशेष रैली का आयोजन 10 अगस्त को किया गया था और इस रैली में 300 बच्चे शामिल हुए थे इस रैली का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के महत्व और उसके प्रति सम्मान की भावना को जन-जन तक पहुंचाना था।रैली का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती नम्रता नागर , प्रभारी श्रीमती भावना अग्रवाल और समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर किया। छात्रों ने तिरंगा थामे हुए, देशभक्ति के नारों के साथ रैली सन साइन स्कूल से मोहन नगर थाना ,राजेंद्र पार्क से स्कूल में समापन किया।

DCG NEWS :- इस रैली में छात्रगण और समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं ने नागरिकों को इस अभियान के महत्व के बारे में जागरूक किया और 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की।छात्रों द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर निकाली गई यह रैली बेहद प्रेरणादायक रही। रास्ते में लोगों ने भी उत्साहपूर्वक रैली का स्वागत किया और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

Screenshot_2024-08-14-00-02-18-049_com.whatsapp-edit-1024x567 हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्कूल के छात्रों ने निकाली रैली, जन जागरूकता का कार्य
Screenshot_2024-08-14-00-02-30-670_com.whatsapp-edit-1024x559 हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्कूल के छात्रों ने निकाली रैली, जन जागरूकता का कार्य

DCG NEWS :- रैली के दौरान स्कूल के अध्यापकों ने तिरंगे के इतिहास, उसकी महत्ता और उसके आदर्शों के बारे में छात्रों को बताया।इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती नम्रता नागर ने कहा, हर घर तिरंगा अभियान हमारे देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है। यह रैली छात्रों के मन में देशप्रेम की भावना को और भी प्रबल करेगी और उन्हें अपने राष्ट्र के प्रति गर्व महसूस कराएगी। साथ ही रैली मोहन नगर थाना पहुंची तो थाना प्रभारी मोनिका पांडेय जी ने स्कूल के इस अभियान की बहुत सरहना की और सभी को इस अभियान में जुड़ने की अपील की |

IMG-20240813-WA0000-1024x771 हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्कूल के छात्रों ने निकाली रैली, जन जागरूकता का कार्य

DCG NEWS :- रैली के अंत में छात्रों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया और तिरंगे की शान को बनाए रखने का संकल्प लिया। इस अभियान के तहत स्कूल प्रशासन ने भी अपने आसपास के क्षेत्रों में तिरंगा वितरित करने और लोगों को इसे सही तरीके से फहराने की जानकारी देने की योजना बनाई है हर घर तिरंगा अभियान ने शहर में देशभक्ति का माहौल बना दिया है, और छात्रों की इस पहल ने इसमें और भी चार चांद लगा दिए हैं।

हर घर तिरंगा अभियान रैली की कुछ वीडियो

ताजा खबरें