Top News दुर्ग भिलाई बलौदाबाजार बिलासपुर रायपुर
अब आप पूरी खबर को सुन भी सकते है
DCG NEWS :- विगत दिनों एमसीबी जिले के केलहारी में संचालित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ब्रांच में सेंध लगाकर सरकारी सामान चोरी मामले का पर्दाफाश करते हुये पुलिस नें दो आरोपियों को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल किया है। आपको बता दें कि विगत दिनों अज्ञात चोरों द्वारा केलहारी में संचालित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा में सेंधमारी कर बैंक में रखे 7 डेस्कटॉप, 2 कीबोर्ड, 1 पासबुक प्रिंटर, 2 एडॉप्टर, 1 राउटर, 1 डी-लिंक, 1 वेब कैमरा, 1 एक्सटेंशन बोर्ड और 1 थर्मस कि चोरी कर फरार हो गया था। जिसकी रिपोर्ट शाखा प्रबंघक द्वारा थानें में कि कि गई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों कि पत्तासाजी में जुट गई। इधर पुलिस ने संदिग्धों को पकड कर पुछताक्ष करनें पर दो युवकों नें चोरी करना स्वीकार किया। फिलहाल पुलिस नें दोनों आरोपीयों के पास से 93 हजार 950 रुपए मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक सामान और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है। वहीं दोनों आरोपीयों को न्यायीक रिमाण्ड पर भेज दिया है।
Vinod sharma
Editor
Leave a Reply