Top News दुर्ग भिलाई बलौदाबाजार बिलासपुर रायपुर
अब आप पूरी खबर को सुन भी सकते है
DCG NEWS :- बलौदाबाजार जिले में स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा उच्च गुणवत्तापूर्ण सेवा आम जनता को उपलब्ध करवाने बाबत लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में स्वास्थ्य केंद्रों का राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन कर उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है। बेहतर सेवाओं के लिए विकास खण्ड बलौदाबाजार के आयुष्मान आरोग्य मंदिर ठेलकी ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र हासिल किया है। इसे 100 में से 86.83 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं।
DCG NEWS :- इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया की ठेलकी का एनक्यूएएस जिले का पहला वर्चुअल मूल्यांकन था जिसमें समस्त दस्तावेजों का निरीक्षण ऑनलाइन किया गया साथ ही मूल्यांकन कर्ता डॉ प्रवीर गुप्ता तथा श्री एन एस आर हरिकृष्ण द्वारा वीडियो के माध्यम से पूरी संस्था को देखते हुए स्टाफ, मितानिन,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा मरीजों का भी इंटरव्यू लिया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिजीत बैनर्जी तथा इस सेक्टर रिसदा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अविनाश केसरवानी के अनुसार इस एनक्यूएएस में आयुष्मान आरोग्य मंदिर द्वारा दी जा रही बारह सेवाओं की गुणवत्ता का परीक्षण टीम द्वारा किया गया। इसमें प्रसव पूर्व देखभाल, नवजात शिशु देखभाल, परिवार नियोजन,संचारी तथा गैर संचारी रोग प्रबंधन,मानसिक स्वास्थ्य, आपातकालीन सेवा,बाल एवं किशोर स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा सम्मिलित हैं।
DCG NEWS :- जिला कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि मिश्रा ने बताया की आयुष्मान आरोग्य मंदिर ठेलकी 8 गाँवों की 7 हज़ार 5 सौ 51 जनसंख्या को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करता है। इसमें ठेलकी सहित चाँपा, खम्हरिया,भरूवा डीह ,चिचोली,पौसरी, ढाबाडीह,खेलवारडीह सम्मिलित हैं। जबकि कुल पंचायत चार हैं। गौरतलब है जिले में जिला अस्पताल,पीएचसी,आयुष्मान आरोग्य मंदिर सहित अब तक 19 स्वास्थ्य केंद्र एन क्यू ए एस प्रमाणित हो चुके हैं। जबकि इसे मिलाकर अब रिसदा सेक्टर के चार में से दो स्वास्थ्य केंद्र एन क्यू ए एस प्रमाण पत्र धारित हो गए हैं। ठेलकी केंद्र में सी एच ओ दीपिका साहू, आरएचओ हेमलाल ठाकुर तथा सुरेखा गायकवाड़ अपनी सेवा देते हैं।
Vinod sharma
Editor
Leave a Reply