Top News दुर्ग भिलाई बलौदाबाजार बिलासपुर रायपुर
सार
DCG NEWS :- रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी विभिन्न वार्डों में सघन जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। उन्होंने पुरानी बस्ती मंडल के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया और चुनाव में समर्थन मांगा। उनके साथ विधायक मोतीलाल साहू और पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल भी मौजूद रहे। सोनी ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने का संकल्प लेकर आए हैं और जनता से अपने लिए आशीर्वाद मांगा। भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपचुनाव को गंभीरता से लड़ते हुए दक्षिण विधानसभा में सक्रिय हैं। पुरी खबर नीचे है
अब आप पूरी खबर को सुन भी सकते है
पुरी खबर



DCG NEWS :- रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील सोनी लगातार अलग वार्डों में सघन जनसंपर्क कर रहे हैं और स्थानीय मतदाताओं से संवाद स्थापित कर रहे हैं एक ओर जहां वे देर रात तक वार्डों के कार्यकर्ताओं से बैठके कर रणनीति तैयार करने और कार्यों का जायजा लेने में मशगूल हैं वहीं एक दिन में एक या दो वार्डों में पैदल सघन जनसंपर्क कर रहे हैं आज उन्होंने अपने दौरा कार्यक्रम की शुरुवात पुरानी बस्ती मंडल के शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड स्थित पुलिस लाइन चौक भाजपा के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने के निवास से की पूरे वार्ड का पैदल भ्रमण कर उन्होंने स्थानीय नागरिकों से उपचुनाव में मतदान हेतु समर्थन मांगा उनके साथ रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू और पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल भी जनसंपर्क में उनके साथ दौरा किया एवं जनता से सुनील सोनी के समर्थन का आशीर्वाद मांगा भाजपा इस उपचुनाव को लगातार बेहद गंभीरता के साथ लड़ रही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा लगातार दक्षिण विधानसभा में लगा हुआ है ऐसे में जीत के प्रति आश्वस्त भाजपा नेता लगातार उनकी बड़ी मार्जिन से जीत कर पुनः दक्षिण विधानसभा के सर्वाधिक मतांतर से विजय श्री हासिल करने ध्यान केंद्रित कर रहे हैं ।
DCG NEWS :- आज अपने जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी सुनील सोनी ने टिकरापारा के नुक्कड़ में जमा स्थानीय नागरिकों से भेंट कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं संवाद स्थापित किया उन्होंने उपस्थित जनता को मौखिक संबोधित करते हुए कहा कि आपका अपना बेटा जो लगातार दशकों से आपका प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से आपकी समस्याओं के लिए लगातार खड़े रहा आज आपसे आपके क्षेत्र का प्रत्याशी बनकर आशीर्वाद प्राप्त करने आया है हमारा लक्ष्य क्षेत्र का सर्वांगीण विकास है उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं से सुसज्जित विधानसभा के निर्माण का है रायपुर दक्षिण के हर गली मोहल्ले से मिल रहे आशीर्वाद और स्नेह से भावविभोर हूं और आपसे मिल रहे अपनत्व से मै निश्चिंत हूं कि हम रायपुर दक्षिण से पुनः एक बड़ी जीत हासिल करने जा रहे हैं मुझे भारतीय जनता पार्टी के हर बड़े छोटे नेताओं कार्यकर्ताओं का सहयोग लगातार प्राप्त हो रहा है मैं मीडिया के माध्यम से रायपुर दक्षिण की सम्मानित जनता को दिपावली की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं दक्षिण सहित पूरे प्रदेश में लक्ष्मी जी का आशीर्वाद मिले और हमारा प्रदेश धनधान्य और संपदा से सदैव परिपूर्ण रहे ।



DCG NEWS :- सुनील सोनी ने आज अपने दौरा कार्यक्रम की शुरुवात पुरानी बस्ती मंडल स्थित टिकरापारा के पुलिस लाइन चौक सच्चिदानंद उपासने के निवास से की वहां से हामिद नगर बस्ती , जलगृह मार्ग शीतला मंदिर चौक , से जावरा चौक सुइयां तालाब , ए. डी. टॉवर , सुराणा आटा चक्की होते हुए , मेन रोड संजय नगर चौक , साहू गुरुजी का मकान , क्रांति चौक सुदामा नगर होते हुए हनुमान मंदिर साहू पारा बौद्ध विहार , जनता कॉलोनी किरोड़ीमल अग्रवाल के निवास के सामने से बड़ी आर. डी. ए. कॉलोनी , पार्षद निवास के घर के सामने , मनोकामना हनुमान मंदिर नूतन स्कूल चौक , सत्यनारण मंदिर होते हुए महरा पारा पटेल चौक होते हुए नंदी चौक में समापन किया गया।


Vinod sharma
Editor
Leave a Reply